मोदीनगर। गांव खंजरपुर में बुधवार की देर रात्री किसान हत्याकाण्ड का पुलिस ने खुलासा करते हुए दो शूटरों सहित पुत्र को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त हथियार व बाइक सहित पुत्र द्वारा दी गई सुपारी की रकम में से 75 हजार की नकदी बरामद कर हत्याकाण्ड का खुलासा कर दिया है।
बताते चले कि मोदीनगर थानान्तर्गत गांव खंजरपुर में किसान टीटू चौधरी (48) अपनी पत्नी व पुत्र के साथ रहता था। वह प्रत्येक दिन रात को खाना खाने के बाद घेर में सोने के लिए जाता था। टीटू बुधवार रात 8.40 बजे खाना खाने के बाद सोने के लिए घर से घेर पंहुचा थे ओर वह जाकर चारपाई पर बैठे थे। इसी बीच गोली चलने की आवाज आई। गोली की आवाज सुनते ही जब लोग घेर में पहुंचे तो टीटू लहूलुहान हालात में चारपाई पर पडे़ थे। बदमाशों ने टीटू को कई गोलियों से छलनी कर उनकी हत्या कर दी। पुलिस शुरू से ही हत्याकाण्ड में किसी करीबी के हाथ होने की आशंका मानकर जांच में जुटी थी। मृतक के पुत्र विकास चौधरी ने पिता के अज्ञात बदमाशों द्वारा हत्या किए जाने की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस ने सारे मामले की गहनता से जांच व छानबीन करने के बाद मृतक टीटू के पुत्र विकास को भी गुरूवार को हिरासत में ले लिया था। पूछताछ में देर रात्री की खुलासा हो गया था, कि टीटू की हत्या में पुत्र विकास का अहम किरदार है। पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो परते दर परते खुलती गई। इसके बाद पुलिस ने शुक्रवार की दोपहर हत्याकाण्ड को अंजाम देने वाले शूटर अरूण उर्फ मोती पुत्र सतवीर सिंह निवासी कृष्णाकुंज मोदीनगर व भानू उर्फ कुल्लड़ पुत्र अजमेर सिंह उर्फ अजय जाट निवासी भूपेन्द्रपुरी मोदीनगर को तिबड़ा रोड फाटक से धर दबोचा। पूछताछ में दोनों ने दो लाख की सुपारी तय करने के बाद हत्या कराना कबूल किया ओर पुलिस को बताया कि विकास द्वारा उन्हें एक लाख की सुपारी पहले ही दी जा चुकी थी। शेष रकम हत्याकाण्ड के बाद देना तय हुआ था। पुलिस ने बदमाशों की निशानदही से हत्या में प्रयुक्त 1 पिस्टल मय मैगजीन 32 बोर व व 1 देशी तमंचा, 75 हजार की नकदी व हत्या में प्रयुक्त बाइक भी बरामद की है। पुलिस ने विकास, अरूण उर्फ मोती व भानू उर्फ कुल्लड़ को जेल भेज दिया है।
पुलिस पूछताछ में मृतक के पुत्र विकास ने खुलासा किया कि उसके पिता का किसी अन्य महिला से अवैध संबन्ध था, ओर वह इन संबधों के चलते अधिकतर अपनी जमीन को बेचकर बर्बाद करने में लगे थे, जिसका वह बराबर विरोध करता है। पिता द्वारा न मानने पर उसने इस हत्याकाण्ड को अंजाम दिलाया।