Muradnagar रावली रोड स्थित मिल्क रावली गांव के पास मंगलवार रात एक्सीडेंट की सूचना पर मौके पर पहुंचे रावली चौकी प्रभारी कार सवार लोगों ने पीट दिया। हमले में रावली चौकी प्रभारी दरोगा हरेंद्र राणा घायल हुए हैं। पुलिस ने मौके से दो लोगों को हिरासत में लिया, जबकि दो हमलावर फरार हो गए।
कनौजा गांव निवासी सोहनपाल मंगलवार रात करीब 10 बजे बाइक से ड्यूटी से गांव लौट रहे थे। वह रावली रोड स्थित मिल्क रावली गांव के पास पहुंचे तो पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने पीछे से बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में सोहनपाल घायल हो गए और बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। इस बात को लेकर बाइक सवार युवक व कार सवार लोगों के बीच कहासुनी हो गई। आरोप है कि कार सवार लोगों ने सोहनपाल की पिटाई भी की। पीड़ित सोहनपाल ने वारदात की सूचना पुलिस कंट्रोल पर दी। सूचना मिलते ही रावली चौकी प्रभारी दरोगा हरेंद्र राणा व प्रशिक्षु दरोगा विभोर मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बीच बचाव की कोशिश की तो कार सवार लोग भड़क गए। आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए दरोगा की पिटाई कर दी। जिसमें चौकी प्रभारी हरेंद्र राणा के आंख के पास चोट लगी है। पुलिस ने दो हमलावरों को पकड़ा है। उनके दो साथी मौके से फरार हो गए। एसओ सतीश कुमार का कहना है कि कार की टक्कर से बाइक सवार युवक घायल हो गया था। पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। चौकी प्रभारी हरेंद्र राणा ने भी तहरीर दी है।