पूर्व केन्द्रीय मंत्री व मोदीनगर-बागपत सांसद ने रविवार को सेवा संगठन कार्यक्रम के अंतर्गत पालिका सभागार में सभासदों को कोरोना किट का वितरण किया ओर उसके उपरान्त वह वरिष्ठ भाजपा नेता की पत्नी के निधन पर उनके परिजनों को सांत्वना देने उनके आवास पर पंहुचे।

मोदीनगर-बागपत सांसद डाॅ0 सत्यपाल सिंह  ने रविवार को नगर पालिका परिषद सभागार में सभी 26 सभासदों एवं 5 मनोनीत सभासदों को कोरोना किट प्रदान की गई। जिसमें ऑक्सी मीटर, डिजिटल थर्मामीटर, कुछ मास्क व सेनीटाइजर और गिलोय रस शामिल थे। सभी सभासदों को सांसद ने कहा कि अपने वार्ड में सभी मरीजों का ध्यान रखते हुए उनकी सहायता के लिए यह किट उपलब्ध कराई जा रही है, ताकि आप अपने-अपने क्षेत्र के लोगों का ध्यान रख सकें और जरूरत पड़ने पर उन्हें मेडिकल सुविधा उपलब्ध करा सके।

इस दौरान विधायक डॉ0 मंजू शिवाच, पालिका चेयरमैन अशोक माहेश्वरी, सांसद प्रतिनिधि विनोद गोस्वामी, जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य सतेन्द्र त्यागी, नगर अध्यक्ष रोहित अग्रवाल, विनोद वैशाली, नवीन जायसवाल, नितिन मित्तल, आशीष चैधरी, डाॅ0 अनिला आर्य आदि मौजूद रहें। इसके बाद सांसद डाॅ0 सत्यपाल सिंह वरिष्ठ भाजपा नेता डाॅ0 पवन सिंघल के आवास पर पंहुचे ओर गतदिनों डाॅ0 पवन सिंघल की पत्नी के निधन पर उन्होंने अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त करते हुए शोकाकुल परिवार का सांत्वना दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *