Disha Bhoomi

Modinagarदयावती मोदी पब्लिक स्कूल बस हादसे के बाद संभागीय परिवहन विभाग ने सबक लिया है। तहसील क्षेत्र में विभिन्न स्कूलों में चल रही बसों की चेकिंग कराई गई हैं। इसके बाद इन स्कूलों के वाहनों की सूची जिला विद्यालय निरीक्षक व बीएसए को सौंप दी गई है। आदेश हैं कि जिन स्कूल बसों की फिटनेस नहीं हैं, उनकी मान्यता निरस्त कर दी जाएगी। इस संबंध में स्कूल संचालकों को नोटिस जारी किए जाएंगे।
चेकिंग अभियान तेज
स्थानीय पुलिस व संभागीय परिवहन कार्यालय द्वारा टीम गठित करने के उपरांत मोदीनगर व क्षेत्र के कई स्कूलों को रेडार पर लिया गया है। जिन स्कूलों में परिवहन की व्यवस्था है और बसों व टैंपों आदि से बच्चों का आवागमन रहता है। विभाग ने ऐसे स्कूलों की सूची बनाकर उन्हें अपने निशाने पर ले लिया है। इतना ही नही विभागीय जानकारी के मुताबिक ऐसे स्कूलों में संचालित बसों की संख्या उनकी फिटनस आदि की पूर्ण जांच की जा रही है। इसके लिए मोदीनगर में एक ऐसा स्थान चिन्हित किया जा रहा है जंहा स्कूल बस संचालक वाहन की चैकिंग के लिए बसों को लेकर पंहुचेंगे। जांच के बाद एआरटीओ द्वारा बीएसए और जिला विद्यालय निरीक्षक को चेक किए गए वाहनों की सूची सौंपी जायेंगी। वाहनों की फिटनेस चेक करने के लिए निर्धारित किए गये प्वाइंट पर वाहन का आना जरूरी है, लेकिन अब ऐसा नही होगा कि घर बैठे ही विभाग की सांठगांठ से वाहनों की फिटनेस की ओके रिपोर्ट मिल जायें।
अवैध रूप से चल रहे आटों पर भी गिरेंगी गाज
मोदीनगर व क्षेत्र में अवैध रूप से स्कूली बच्चों को लाने ले जाने में प्रयोग होने वाले अवैध ऑटो पर भी परिवहन विभाग व पुलिस की गाज गिरनी शुरू हो गई है। स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर परिवहन विभाग इस मुहिम को गति देने में लग गया है। अब हाइवे व अन्य क्षेत्रों सहित बच्चों को घर से स्कूल व स्कूल से घर लाने ले जाने के लिए वैद्य आटों को ही अनुमति प्रदान की जायेंगी। शीघ्र ही ऑटो चैकिंग अभियान की शुरूआत होने जा रही है। इसके लिए एक टीम का गठन भी किया जा रहा है। उपजिलाधिकारी शुभांगी शुक्ला का कहना है कि क्षेत्र में अवैध ऑटो प्रतिबंधित होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *