Modinagar | मोदीनगर गोविंदपुरी स्थित छाया पब्लिक स्कूल में गांधी जयंती के अवसर पर नशीली दवाओं के दुरुपयोग के विरुद्ध शपथ दिलाई गई। केंद्र सरकार द्वारा स्वतंत्रता के 75वे वर्ष के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम मनाए जाने के उपलक्ष्य में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा नशीली दवाओं के सेवन एवं दुरुपयोग को रोकने के लिए जीवन के लिए हां, नशीली दवाओं के लिए न शीर्षक से आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत आबकारी विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा नशीली दवाओं के सेवन एवं दुरुपयोग को रोकने का व्यापक संदेश प्रचारित करते हुए गांधी जयंती के पावन अवसर पर छाया पब्लिक स्कूल के प्रांगण में आबकारी विभाग से आई हुई श्रीमती रुचि चौधरी द्वारा सभी बच्चों को शपथ ग्रहण करा कर नशीली दवाओं का कभी सेवन न करने व अपने समाज में इसके उपयोग से होने वाले नुकसान के बारे में बताया स्कूल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. अरुण त्यागी ने अपने संबोधन में कहा कि हमें अपनी जिंदगी में कभी भी कोई गलत कार्य नहीं करने चाहिए गलत कार्यों को अपने अंतर्मन में दफन करने के लिए लोग मादक पदार्थों का सेवन करते हैं जो की यूपी स्वास्थ्य के लिए हम थी हानिकारक है जिसकी वजह से के शरीर के चारों मुख्य संस्थान पाचन तंत्र ,श्वसन तंत्र, मांस पेशी तंत्र, परिसंचरण तंत्र बहुत ही बुरा प्रभाव डालते हैं और समय से पहले ही व्यक्ति की जीवन लीला को समाप्त कर देते हैं इसलिए हमें खुद को भी और अपने संपर्क के लोगों को भी जागरूक करते हुए इससे बचने के सुझाव देने चाहिए और देश को स्वस्थ बनाने में अपनी अहम भूमिका निभानी चाहिए इस अवसर पर स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाए छात्र-छात्राएं मौजूद रहें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *