Disha Bhoomi

Modinagar मोदीनगर विधायक डॉ मंजू शिवाच ने ब्लॉक परिसर भोजपुर में बाल विकास परियोजना भोजपुर द्वारा आयोजित, पोषण माह सितंबर 2022 के तत्वावधान में, पोषण जन जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख सुचेता सिंह भी मौजूद रहीं।
इस मौके पर विधायक ने बताया कि ,महिला और बाल विकास मंत्रालय 1 से 30 सितंबर तक 5 वां राष्ट्रीय पोषण माह मना रहा है । इस वर्ष महिला और स्वास्थ्य और बच्चा और शिक्षा पर मुख्य फोकस किया जाएगा। इस माह चलने वाले पोषण माह में गर्भवती महिलाओं, धात्री महिलाओं 6 साल से कम उम्र के बच्चों एवं किशोरियों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
आंगनबाड़ी बहनें भी रहीं उपस्थित
साथ ही उन्हें संवेदीकरण अभियान तथा अन्य कार्यकर्मों के माध्यम से पोषण के महत्व के बारे में जागरूक किया। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख सुचेता सिंह, बाल विकास परियोजना अधिकारी सुमन शर्मा, बीडीओ भोजपुर अन्य कर्मचारी गण एवं आंगनबाड़ी बहनें भी उपस्थित रहीं।
मेधावी छात्रों को किया सम्मानित
डॉ. के.एन. मोदी इंजीनियरिंग कॉलेज में मंगलवार को नए सत्र का शुभारम्भ एक निजी कंपनी के एचआर प्रबंधक विशाल गुप्ता ने दीप प्रज्जवलित करके किया गया। इस मौके पर मेधावी छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया। कॉलेज के निदेशक डॉ. मनोज अग्रवाल ने अच्छा पैकेज मिलने पर छात्र संजीत ,कौशल व तपन को सम्मानित किया।
पठन पाठन किट भी बांटी
उन्होंने कहा कि आज दुनिया में बीटेक में नई नई टेक्नोलॉजी आ रही है। छात्रों को उनके बारे में जानकारी होना काफी आवश्यक है। उन्होंने कहा कि टेक्नोलॉजी के युग में अपने आप को उसी तरह ढालना होगा। डॉ. दीपांकर शर्मा ने छात्रों को रिवर्स इंजीनियरिंग के माध्यम से आगे बढ़ने की जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने छात्र छात्राओं को पुस्तक व अन्य पठन पाठन की किट भी वितरित की।
इनकी रही मौजूदगी
इसके अलावा छात्र छात्राओं ने सांस्कृति व रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। इसके अलावा उत्कृष्ठ कार्य करने वाले शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर नरेश कुमार ,साधना चौधरी ,विभा त्यागी ,विकास , सतीश चंद्र, सारांश शर्मा, नेहा गोस्वामी, तरुण कुमार व अन्य शिक्षक मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *