Modinagar। श्यामा प्रसाद मुखर्जी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोविंदपुरी नर्स-डे का आयोजन किया गया।
बीमार या रोगी के स्वास्थ्य के लिए एक डॉक्टर की भूमिका महत्वपूर्ण है लेकिन हेल्थ सेक्टर में डॉक्टर के साथ ही नर्स भी अहम रोल निभाती हैं। कोरोना काल में डॉक्टर और नर्स कोरोना वॉरियर्स या योद्धा कहलाएं। उस दौरान डॉक्टरों से साथ ही नर्सेस ने दिन रात लोगों की सेवा की। उनकी इसी सेवाभाव को सम्मान देने के लिए सालों से हर साल मई में नर्स दिवस मनाया जाता है। इसी श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए मोदीनगर स्थित गोविन्दपुरी में श्यामा प्रसाद मुखर्जी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नर्स-डे मनाया गया। आयोजित कार्यक्रम में चिकित्सकों द्वारा नर्सों को मरीजों के देखभाल प्रति जागरूक किया गया, साथ ही चिकित्सा से संबंधित अन्य जानकारी भी दी गई। डाॅ0 कैलाश ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस को मनाने की शुरुआत साल 1974 जनवरी से हुई थी। यह दिन आधुनिक नर्सिंग की संस्थापक फ्लोरेंस नाइटिंगेल को समर्पित है। उनकी याद में ही 12 मई को नर्स दिवस मनाया जाता है। इस मौके पर डॉ0 कैलाश, डॉ0 करण, डॉ0 नितिन, डॉ0 अंशुल, डॉ0 पूजा गुप्ता, नर्स कमलेश चैधरी, कुसुम कुमारी सोनी, बिंदु व कलवा आदि उपस्थित रहें।