देश का चेहरा , Deoria का चेहरा , हमारे क्षेत्र का चेहरा , विदेशों में काम कर वहां लोकप्रिय , और कोरोना महामारी में संकल्पित हो देश आए इस होनहार को करोड़ों सलाम मिल रहें हैं , जानतें हैं क्यों ? क्योंकि वैश्विक महामारी के दौर में अपने Deoria के जनप्रतिनिधियों द्वारा किए जाने वाले सहयोग का जिम्मा स्वयं ले रखा है , रोज सैकड़ों मरीजों की तीमारदारी में लगे इनकी संस्था के सदस्यों को दिल से आशीष , मैं सभी का नाम नहीं लिख सकता परन्तु हार्दिक आभार छात्र नेता मुनिष् पांडे को , और आपके संस्था के सदस्यों से गुजारिश है की मैं एक किसान हूं ज्यादा देने की भरपूर कोशिश के बीच आपसे विनती है की जो भी परिवार महामारी से अपने मुखिया को खो चुके हैं उन्हें मुझे राशन देने के लिए मुझे 07897475576 पर सूचित कर दें , खेत से कमाए अंशदान कर मैं भी आपकी तरह गौरवान्वित महसूस कर सकूं !!!