Modinagar। कुत्ते पालने के शौकीनों के लिए एक बेहतरीन खबर है, अब उनके कुत्ते का न सिर्फ नगर पालिका में पंजीकरण होगा, बल्कि उसका पूरा ब्योरा भी सरकारी रिकार्ड में दर्ज किया जाएगा। समय-समय पर कुत्ते से जुड़ी जानकारी भी रिकार्ड में अपडेट की जाएगी। इतना ही नहीं अगर, कुत्ते से खुले में शौच कराया गया तो जुर्माना भी लगेगा। इसकी निगरानी करने की जिम्मेदारी सफाई नायकों को सौंपी गई है।
बताते चले कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने हालहीं में सफाई व्यवस्था को और दुरुस्त करने के लिए यह निर्देंश जारी किये थे। जिसके क्रम में अब नगर पालिका का यह कार्य है कि लोगों को जागरूक करें। उन्हें समझाएं, अगर उसके बावजूद लोग पालतू कुत्ते को लेकर सड़क पर गंदगी करते हैं, तो इसको तत्काल रोका जायेंगा। विरोध करने पर ऐसे लोगों पर पालिका का चाबुक भी चलेंगा। दरअसल, हर जगह कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है। पालतू व आवारा कुत्ते लोगों पर हमला कर मौत की नींद भी सुला रहे हैं।
गौरतलब है कि अब तक नगर पालिका के पास ऐसा कोई रिकॉर्ड नहीं था। जिसमें शहरी क्षेत्र के पालतू या आवारा कुत्तों का ब्योरा हो लेकिन, अब इन सब का रिकार्ड बनेगा। शहर में कितने पालतू कुत्ते हैं। उनके रैबीज का इंजेक्शन लगा है या नहीं, कुत्ते की कितनी उम्र हैं। समय-समय पर मेडिकल होता है या नहीं इत्यादि बिंदुओं की जानकारी पालिका के पास रहेगी।
खास बात यह है कि खुले में शौच मुक्त के तहत अब कोई भी अपने कुत्ते से सड़क पर शौच नहीं करवाएगा। अगर ऐसा करवाते हुए नजर आए तो जुर्माना भी लगाया जाएगा। इसके लिए पालिका के सभी सफाई नायकों को निगरानी करने के निर्देश भी दिए गए हैं। जल्द ही शहर में अलाउंस कराकर कुत्ता पालने वाले शौकिनों को पंजीकरण कराने के लिए सूचना दी जाएगी। इस संबन्ध में नगर पालिका के सफाई निरीक्षक मुरारी लाल रघुवंशी से जब बात की गई तो उन्होंने अभी तक ऐसे किसी आदेश मिलने का हवाला नही दिया है, लेकिन कहा कि अगर ऐसा कोई निर्देंश प्राप्त होता है तो उसके क्रमानुसार कार्यवाही की जायेंगी।