पंचायत चुनाव को लेकर रविवार को अवकाश के दिन भी नामांकन पत्रों की बिक्री हुई। विभिन्न पदों पर चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की ब्लॉक पर लाइन लगी रही। सबसे ज्यादा मारामारी भोजपुर ब्लॉक में रही। लोनी, मुरादनगर व रजापुर व भोजपुर ब्लॉक में ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य व क्षेत्र पंचायत सदस्य के कुल उम्मीदवारों ने 601 नामांकन पत्र खरीदे। वहीं जिला पंचायत कार्यालय पर पंचायत सदस्य के लिए 39 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई। जनपद में पहले चरण में 15 अप्रैल को पंचायत चुनाव होना है। इसके लिए तीन व चार अप्रैल को नामांकन पत्र जमा करने का समय रखा गया है। इसी वजह से नामांकन पत्रों की बिक्री शनिवार से शुरू कर दी गई है। ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य व क्षेत्र पंचायत सदस्य के नामांकन पत्र बिक्री से लेकर जमा करने, जांच करने व चुनाव चिन्ह वितरित करने की व्यवस्था खंड विकास कार्यालय पर की गई है। वहीं जिला पंंचायत सदस्य के लिए पूरी व्यवस्था जिला पंचायत कार्यालय पर की गई है।
जिला पंजायत कार्यलय के अपर मुख्य अधिकारी योगेश कुमार ने बताया कि शनिवार को जिला पंचायत सदस्य के लिए कोई नामांकन पत्र नहीं बिका था। वहीं रविवार को कुल 39 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई। मोदीनगर /मुरादनगर/लोनी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नामांकन पत्र खरीदने के लिए दूसरे दिन दावेदारों की भीड उमड पड़ी। छुट्टी का दिन होने के कारण भी नामांकन पत्रों की बिक्री रविवार को भी जारी रही। भोजपुर ब्लॉक में 258 व मुरादनगर में 101 आवेदन पत्रों की बिक्री हुई। भोजपुर स्थित खंड विकास कार्यालय परिसर में सुबह आठ बजे से ही आवेदन पत्र लेने वालों की भीड लगनी शुरू हो गई। यहीं स्थिति मुरादनगर ब्लॉक परिसर में ही रही। लोनी ब्लॉक में प्रधान पद के लिए 48, ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 52 व क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए 33 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई।