नोकिया ने Nokia C02 के साथ दो साल के सिक्योरिटी अपडेट देने का वादा किया है. Nokia C02 में 3,000 mAh की बैटरी है, जो 5W चार्जिंग सपोर्ट के साछ आती है. फोन की बैटरी को बैक पैनल के पॉप ऑफ होने पर बदला जा सकता है. हैंडसेट में 5.45 इंच का एलसीडी पैनल भी दिया गया है. (फोटो क्रेडिट Nokia)