ग्रेटर नोएडा।। पुलिस ने दो महिलाओं के नाम से खरीदी गई संपत्ति जब्त की। ग्रेटर नोएडा व नोएडा सेंट्रल जोन में सुंदर भाटी गिरोह के नवीन भाटी और रणदीप भाटी गिरोह के बदमाश बबली नागर की पत्नी रेखा के 2.60 करोड़ के फ्लैट और प्लॉट जब्त किए गए। वहीं, नोएडा के हाइपर सुपरमार्ट की फ्रेंचाइजी देने के नाम पर ठगी मामले में सीमा देवी के नाम से खरीदे साढ़े तीन करोड़ के गाजियाबाद स्थित चार फ्लैट जब्त किए। पुलिस ने कुल 6.10 करोड़ की संपत्ति जब्त की।
डीसीपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि अल्फा दो सेक्टर के आरडब्ल्यूए अध्यक्ष नवीन भाटी का गोल्फ गार्डेनिया सोसाइटी में 1.90 करोड़ का फ्लैट जब्त किया गया है। फ्लैट अनैतिक धन से अर्जित किया गया था। सुंदर भाटी गिरोह का नवीन सक्रिय बदमाश है। साथ ही, रणदीप भाटी गिरोह के बदमाश सादुल्लापुर गांव निवासी गैंगस्टर बबली नागर की पत्नी रेखा के 70 लाख रुपये के दो प्लॉट जब्त किए गए हैं। आरोपी ने पत्नी के नाम से प्लॉट खरीदे थे।
वहीं, डीसीपी सेंट्रल नोएडा हरीश चंदर ने बताया कि हाइपर मार्ट की फ्रेंचाइजी बेचने के नाम पर ठगी करने के मामले में आरोपी सीमा देवी के गाजियाबाद स्थित चार फ्लैट गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत जब्त किए गए हैं। यह चारों फ्लैट राजनगर एक्सटेंशन के गौड़ कास्केड्स में स्थित हैं जो अनैतिक धन अर्जित कर बनाए गए थे। चारों फ्लैट की कीमत साढ़े तीन करोड़ के करीब है।
रिटेल स्टोर की फ्रेंचाइजी के नाम पर ठगते थे
पुलिस ने वर्ष 2020 में रिटेल स्टोर की फ्रेंचाइजी देने के नाम पर ठगने के आरोप में कुछ आरोपियों को गिरफ्तार किया था। अब उनकी संपत्तियों को जब्त करने का काम पुलिस ने शुरू किया है। सरगना राजेश वर्मा, अंकुर वर्मा, सीमा देवी सहित अन्य को पुलिस ने बीते वर्ष गिरफ्तार किया था। आरोपियों के पास से पुलिस ने एक मर्सडीज समेत पांच कारें, कई फ्लैटों के दस्तावेज, दो करोड़ का सोना, 63 लैपटॉप, 27 मोबाइल, 13 लाख रुपये समेत कई अन्य वस्तुएं बरामद की थीं। बाद में पुलिस ने कुल 14 लोगों को किया गिरफ्तार।