Disha Bhoomi

Modinagarस्वास्थ्य विभाग द्वारा झोलाछाप चिकित्सकों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है। स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी ने बिना डिग्री व बिना अनुमति के प्रैक्ट्रिस कर रहे दो झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ भोजपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद से झोलाछाप चिकित्सकों में हड़कंप मचा हुआ है।
स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी डॉ0 जीपी माथुरिया ने बताया कि सात मई को गांव भोजपुर व कस्बा फरीदनगर में अभियान चलाकर झोलाछाप चिकित्सक के क्लीनिक पर छापा मारा गया था। गांव भोजपुर में डेन्टल क्लीनिक चला रहे डॉ0 विशाल कुमार व कस्बा फरीदनगर में नेशनल क्लीनिक चला रहे डॉ0 सलीम के पास पहुंचे। उनसे डिग्री व स्वास्थ्य विभाग द्वारा पंजीकरण मांगा गया, लेकिन वह लोग ना तो डिग्री दिखा सके और ना ही पंजीकरण पत्र। इसके बाद जब जांच की गई तो वह झोलाछाप चिकित्सक निकले। जांच रिपोर्ट तैयार कर सीएमओ डॉ0 भवतोष शंखधर को भेजी गई। सीएमओ के आदेश के बाद भोजपुर थाने में इस संबंध में तहरीर दी गई। भोजपुर थाना प्रभारी व एएसपी मानुष पारिक ने बताया कि नोडल अधिकारी डॉ0 जीपी माथुरिया की तहरीर पर डॉ0 सलीम निवासी कस्बा फरीदनगर व डॉ0 विशाल निवासी भोजपुर के खिलाफ धारा 420 (इंड़ियन मेडिकल कांउसलिंग एक्ट 1956 15/23व सयुक्त प्रांत चिकित्सक अधिनियम 1917 के 30 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जल्द ही झोलाछाप चिकित्सकों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। चिकित्सा अधिकारियों का कहना है कि यह अभियान जारी रहेगा ओर क्षेत्र में किसी भ्ज्ञी दशा में झोलाछाप को प्रैक्टिस नही करने दी जायेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *