Modinagar। किसान की दो बीघा जमीन का फर्जी तरीके से बैनामा कराने के मामले में अभी तक किसी भी आरोपित की गिरफ्तारी ना होने से क्षुब्ध पीड़ित ने डीएम व एसएसपी से शिकायत कर चेतावनी दी है कि यदि जल्दी ही आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो वे धरने पर बैठ जाएंगे।
बताते चले कि गांव भोजपुर निवासी कंवरपाल किसान हैं। गांव में ही उनके खेत हैं। आरोप है कि गांव का एक व्यक्ति 30 अप्रैल को उन्हें अपने साथ ले गया था। आरोप है कि रास्ते में आरोपित ने उन्हें नशीला पदार्थ दे दिया। इसके बाद उनके अंगूठे का निशान दो बीघा जमीन के दस्तावेज पर ले लिया। इसी तरह उनसे दो बीघा जमीन का फर्जी बैनामा करा लिया। जबकि, उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी। बेहोशी की हालत में ही आरोपित उन्हें गांव में फेंक गए थे। देर रात परिवार के लोगों ने उन्हें खोज कर अस्पताल में भर्ती कराया था। उस समय उनके अंगूठे पर स्याही का निशान लगा मिला था। मामले की शिकायत उन्होंने भोजपुर थाने में की थी, जिस पर पुलिस ने कुछ ही दिन बाद मुकदमा दर्ज किया था। इसके बाद इसमें तीन-चार आरोपितों के नाम बढ़ाए गए। लेकिन, किसी आरोपित की पुलिस ने गिरफ्तारी नहीं की। आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पीड़ित गांव के लोगों के साथ डीएम व एसएसपी से भी शिकायत कर चुके हैं। मामले में भोजपुर थाना प्रभारी व एएसपी मानुष पारिक ने बताया कि मुकदमे में विवेचना चल रही है। विवेचक साक्ष्य जुटा रहे हैं। जिसकी भी भूमिका सामने आएगी, उसे तुरंत गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।