Disha Bhoomi

Modinagarनिष्काम सेवक जत्थे द्वारा वैसाखी के पावन पर्व पर निष्काम भवन का आगाज किया गया। जिसका निष्काम संस्था के संरक्षक व वरिष्ठ समाजसेवी चानन लाल ढींगरा ने एक बेहद अच्छी पहल करते हुए किसी वीआईपी हस्ती की बजाये निष्काम परिवार के ही सबसे अधिक उम्र व्यतीत कर चुके बुजुर्गों के हाथों ही फीता कटवाकर शुभारंभ करवाया।
चानन लाल ढींगरा ने कहा कि समाज सेवाओं को क्रियान्वित करने के लिए एक निश्चित जगह निर्धारित की है, जिसको निष्काम भवन का नाम दिया गया है। जंहा से अब और भी बेहतर तरीके से मानवता की सेवांए की जा सकेगी। इस मौके पर नयी व्हीलचेयर और नये ऑक्सीजन कंसट्रेटर की संख्यां में भी इजाफा किया गया। निष्काम संस्था के अध्यक्ष जसमीत सिंह ने बताया कि इस निष्काम भवन में एक ही छत के नीचे शहर के लोगों के लिए संकट की घड़ी मे पेशेंट बेड, व्हीलचेयर, ऑक्सीजन कंसट्रेटर, शव फ्रिजर, चिकित्सा कैंप सहित आपदा प्रबंधन सेवाओं की अनेकों सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेंगी, जो कि निःशुल्क होंगी। इस अवसर पर निष्काम भवन पर समस्त निष्काम परिवार नें एक साथ एकत्र होकर आज सामूहिक रूप से अरदास करते हुए ईश्वर का शुक्रिया अदा किया। संस्था के सचिव अरविंद सिंह ने निष्काम संस्था को इस मुकाम तक पंहुचानें में सहयोग देने वालें प्रत्येक सहयोगियों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम के समापन निष्काम भवन के मुख्य द्वार पर गुरू का अटूट लंगर, छबील, मिष्ठान बांट कर खुशियाँ बांटी गयी। इस अवसर पर सरीन गांधी, जसदीप सिंह, रविकांत ठाकुर, लवली सचदेवा, प्रमोद कुमार, सोनू धवन, निशिथ बवीशी, जसप्रीत सिंह, मनदीप सिंह, विनय चौहान, रविन्द्र सिंह, मोन्टू छाबड़ा, जीतू सचदेवा, मंजीत बिंद्रा, जगमोहन अरोङा, राजन चचडा, सचिन चचडा, जतिनदर कौर, अनुप्रीत कौर, गौरव शर्मा आदि का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *