Disha Bhoomi

Modinagarएनवायरमेंट क्लब की टीम ने अपनी मुख्य शाखा एनवायरमेंट क्लब के द्वारा मेरठ, हस्तिनापुर के मखदुमपुर गंगा घाट पर आयोजित निर्मल गंगा सफाई अभियान में प्रतिभाग किया।
क्लब की टीम ने दीवान कॉलेज मेरठ के बीबीए विभाग के छात्रों के साथ संयुक्त रूप से गंगा तट पर सफाई अभियान चलाया। जिसमें टीम गाजियाबाद की ओर से प्रतिभाग करते हुए सक्रिय भूमिका निभाई गई और क्लब ने करीब डेढ़ घंटे में 40 किलो से भी अधिक कूड़ा तट के किनारे से इकट्ठा किया। सभी ने गंगा नदी के प्रति अपने दायित्वों को दोहराया। सफाई अभियान के बाद वन विभाग मेरठ के सौजन्य से टीम हस्तिनापुर स्थित गंगा व्याख्यान केंद्र पहुंची। जहां क्लब संस्थापक सावन कन्नौजिया ने कहा कि आज हमारी नदियां हमारें ही कारण प्रदूषित होती जा रही हैं। नदियों की बिगड़ती हालत पर चिंता करने का समय अब बीत चुका है, अब इनकी स्वच्छता और संरक्षण के लिए कार्य करने का समय है। आज के समय की मांग है कि युवा बड़ी संख्या में आगे आकर गंगा जैसी अन्य नदियों के बारे में सोचें और अपनी धरती के प्रति अपना कर्तव्य निभाएं। इस मौके पर मुख्य रूप से सोनू, अमन, निखिल, मयंक, विधी, प्रतीक, आदित्य, काजल समेत अन्य टीम सदस्य मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *