मुंबई: Bollywood Eid 2023: सलमान खान के फैंस उन्हें पर्दे पर देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. फिर सलमान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ और ‘टाइगर 3’ ऐसी फिल्में हैं जिनकी रिलीज पर फैंस की नजरें टिकी हुई है. फिर बॉलीवुड के ‘भाईजान’ जब पर्दे पर आती हैं, तो कोई दूसरी फिल्म उनके सामने टकराने का मादा नहीं रखती. फिर भले ही फिल्म का बजट छोटा हो या बड़ा. लेकिन साल 2023 में कुछ ऐसा होने वाला है जो अब तक नहीं हुआ है. सलमान की फिल्म रिलीज होने के बाद ही ऐश्वर्या की फिल्म ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ भी रिलीज होने वाली है.

फिल्म इंडस्ट्री में सलमान खान की बड़ी फैन फॉलोइंग से कौन वाकिफ नहीं है. उनकी फिल्में भेल ही कभी टिकट खिड़की पर सफल ना हो लेकिन उनके किरदार को लोग खूब पसंद करते हैं. यही वजह है की सलमान की फिल्मों के साथ कोई फिल्म जल्दी सी रिलीज नहीं होती. लेकिन आने वाले साल 2023 में सलमान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ के साथ उनकी एक्स गर्लफ्रेंड ऐश्वर्या राय बच्चन की ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ की तगड़ी टक्कर होने वाली है. जहां सलमान की फिल्म 21 अप्रैल 2023 को रिलीज हो रही है वहीं, ऐश्वर्या की 28 अप्रैल को रिलीज होने वाली है. यानी ऐश्वर्या अब सलमान की फिल्म पर ब्रेक लगाने की तैयारी कर चुकी हैं.

विक्की कौशल ने कैटरीना कैफ संग लव स्टोरी पर तोड़ी चुप्पी, बताया कैसे बने हमसफर

पोस्टपोन करनी पड़ी दोनों फिल्मों की रिलीज डेट
पहले सलमान की ये मोस्ट अवेटेड फिल्म 2022 में इसी साल दिसंबर में रिलीज होने वाली थी. लेकिन बॉक्स ऑफिस के बुरे हालांतों को देखते हुए मेकर्स की फिल्म की रिलीज डेट बढ़ाने का अहम फैसला लिया था. गौरतलब है कि सलमान अक्सर अपनी फिल्में ईद या दीवाली पर ही रिलीज करते हैं. यही वजह है कि ‘किसी का भाई किसी की जान’ को ईद पर 21 अप्रैल 2023 को रिलीज करना तय हुआ था. इसका असर उनकी फिल्म ‘टाइगर 3’ पर भी देखने को मिला. जो कि अब दीवाली 2023 में रिलीज होगी.

सलमान की फिल्म हो सकता है खतरा
साल 2022 में आई मणिरत्नम की फिल्म ‘पोन्नियन सेल्वन-1’ जब रिलीज हुई तो दर्शकों ने इसे मिला-जुला रिस्पॉन्स दिया था. कुछ लोगों को फिल्म बहुत पसंद आई तो कुछ ने इसकी जमकर आलोचना की थी लेकिन फिल्म टिकट खिड़की पर सफल साबित हुई थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दुनिया भर में करीबन 500 करोड़ से भी ज्यादा का कलेक्शन किया था. ऐसे में इस फिल्म का दूसरा पार्ट सलमान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ की कमाई पर असर डाल सकती है. मूल रूप से इस तमिल फिल्म को तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ के साथ हिंदी में भी रिलीज किया गया था.

Tags: Aishwarya rai bachchan, Entertainment news., Salman khan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *