नई दिल्ली: बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने नए साल का जश्न विदेश में अपने करीबियों के साथ निभाया. कोई अपनी फैमिली के साथ दिखा, तो कोई अपने दोस्त या लवर के साथ नजर आया. मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और अर्जुन कपूर ने भी साथ में नए साल का जश्न मनाया. इस जश्न में कई हस्तियां शामिल थीं, लेकिन एक्ट्रेस ने जो फोटो शेयर की है, उसमें वह अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) से दूरी बनाती दिखाई दे रही हैं.

मलाइका अरोड़ा और अर्जुन इंडस्ट्री के अपने दोस्तों के साथ किसी शानदार लोकेशन में जिंदगी और नए साल की शुरुआत का आनंद उठा रहे हैं. मलाइका अरोड़ा की फोटो में वरुण धवन के साथ उनकी पत्नी नताशा दलाल दिखाई दे रही हैं, जबकि अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा एक-दूसरे से दूर-दूर नजर आ रहे हैं. नेटिजेंस उनकी इस दूरी के अलग-अलग मायने निकाल कर रहे हैं.

Malaika Arora, Arjun Kapoor, Malaika Arora and Arjun Kapoor breakup, Malaika Arjun Kapoor, Malaika Arora and Arjun Kapoor Affair Malaika Arora and Arjun Kapoor relationship, Malaika Arora and Arjun Kapoor marriage, Malaika Arora and Arjun Kapoor Love life, Malaika Arora divorce, Malaika Arora mwedding, Malaika Arora son, Malaika Arora lifestye, Malaika Arora new year celebration, Malaika Arora photos with Arjun

(फोटो साभार: Instagram@malaikaaroraofficial)

फोटो में, मलाइका-अर्जुन को यूं दूर देखकर एक यूजर लिखता है, ‘क्या आपने ब्रेकअप कर लिया है?’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘क्या आपकी लड़ाई हो गई है, जो इतना दूर-दूर खड़े हैं.’ सच क्या है, यह तो मलाइका-अर्जुन ही बता सकते हैं, पर कपल्स के बीच मनमुटाव होना, एक आम बात है. जरूरी है तो एक-दूसरे के लिए प्यार और सम्मान, अगर यह नहीं है तो कोई भी रिश्ता लंबे वक्त तक कायम नहीं रह सकता.

बहरहाल, फोटो में सभी सितारे काले रंग की ड्रेस में खूबसूरत लग रहे हैं. फोटो में आप मोहित मारवा और अंतरा मोतीवाला मारवा और कुनाल रावल को देख सकते हैं. वरुण धवन की बात करें, तो उन्हें घूमने-फिरने का काफी शौक है. उन्हें कुछ दिनों पहले एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें वे नेशनल पार्क में घूमते दिखाई दे रहे हैं.

Tags: Arjun kapoor, Malaika arora

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *