मुंबई: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के नए साल के मैसेज ने फैंस को दुविधा में डाल दिया है. एक्टर ने 2023 के आगमन के तुरंत बाद अपने इंस्टाग्राम पर टॉम हैंक्स की फिल्म ‘फॉरेस्ट गंप’ की एक क्लिप शेयर की, जो 1994 में रिलीज हुई थी. क्लिप में एक तरफ नए साल का जश्न चल रहा है तो वहीं लेफ्टिनेंट डेन गंभीर सोच में बैठे हैं.
इस वीडियो क्लिप को शेयर कर रणवीर ने लिखा, ‘लेफ्टिनेंट डेन मैं तुम्हें फील कर सकता हूं.’ इस पोस्ट को देखने के बाद फैंस हैरान हैं. दरअसल, 2022 रणवीर के लिए खराब रहा है. उनकी दो फिल्में बॉक्स-ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई. ‘जयेशभाई जोरदार’ बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई. दूसरी ओर, रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित ‘सर्कस’ का भी कुछ ऐसा ही हाल है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ranveer Singh
FIRST PUBLISHED : January 01, 2023, 22:53 IST
