Modinagar। मंसूरी से स्थानांतरण होकर यंहा पंहुचे कोतवाल योगेंद्र कुमार सिंह ने मोदीनगर कोतवाली का चार्ज संभाला लिया हैं।
प्रेस से मीलिए कार्यक्रम के अन्तर्गत नवनियुक्त कोतवाली प्रभारी योगेंद्र कुमार सिंह ने क्षेत्र के लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि लोग किसी भी अफवाहों पर ध्यान न दें, अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेंगी। व्हाट्सएप व फेसबुक पर विवादित पोस्ट डालने से बचें, चूंकि विवादित पोस्ट से अशांति फैलने की आशंका बनती है। सिंह ने कहा कि वर्तमान में नगर में अतिक्रमण हटाओं अभियान चल रहा है। नगरवासी इस अभियान को सफल बनाने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें, ताकि खासकर दिल्ली-मेरठ मार्ग पर प्रतिदिन लगने वाले जाम से निजात दिलाई जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि नगरवासियों के सहयोग से शांति व्यवस्था कायम रह सकती है। सिंह ने पुलिस व आमजन में फैले भय के वातावरण को भी कम करने के प्रयास पर जोर दिए जाने की बात कहते हुए कहा कि आमजन के सहयोग से ही अपराधों पर अंकुश लगाया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *