देश में पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान 31 जनवरी से शुरू होगा मिली जानकारी के मुताबिक राष्ट्रपति बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाकर पोलियो टीकाकरण अभियान का शुभारंभ करेंगे केंद्र सरकार की तरफ से बताया गया है कि स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने 31 जनवरी 2021 को पोलियो टीकाकरण दिवस को पुन: निर्धारित करने का निर्णय लिया है गौरतलब है कि देश में कोरोना वैक्सीन का डिस्ट्रीब्यूशन का काम देश में शुरू हो चुका है और कई बड़े शहरों में कोविशील्ड वैक्सीन पहुंचाई जा रही है इसके साथ ही पोलियो टीकाकरण भी 17 जनवरी को होने वाला था लेकिन अब केंद्र सरकार ने 17 जनवरी को होने वाले पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान को स्थगित कर दिया था.
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया था कि अप्रत्याशित गतिविधियों के कारण 17 जनवरी 2021 से शुरू होने वाले टीकाकरण को अस्थाई रूप से रद्द कर अब 17 जनवरी की जगह 31 जनवरी को पोलियो ड्रॉप अभियान की शुरुआत होगी.