मोदीनगर। पड़ोस में रहने वाली एक महिला पर पीड़ित ने लाखों की चोरी किए जाने का आरोप लगाते हुये थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ग्रीन पार्क निवासी हंसराज का आरोप है कि पडोस मे रहने वाली ममता नामक महिला का उनके घर पर आना जाना है। ममता ने उनके घर में रखे 30 हजार रूपये व सोने के आभूषण चुरा लिये है। पीड़ित का कहना है कि दोपहर को उसकी पत्नी ममता को घर में अकेली छोड़कर स्कूल से बच्चों को लेने के लिये गई थी, अगले दिन जब पीड़ित ने बैंक में पैसे जमा करने के सैफ में पैसे व सोने के जेबरात देखे तो वह गायब थे। पीडित ने सारे मामले की जानकारी पुलिस को दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
