मोदीनगर। एनसीआरटीसी के कर्मचारियों की लापरवाही के चलते करीब 55 टन की सिगमेंट क्रेन का हूक टूटने के कारण जमीन पर आ गिरी। गनीमत रही कि उस दौरान मार्ग पर कोई नही था। इसे एनसीटीसी कर्मचारियों की घोर लापरवाही माना जा रहा है।
बताते चले कि दिल्ली- मेरठ मुख्य मार्ग पर रैपिड रेल के मार्ग का निर्माण कार्य गति से चल रहा है। एनसीटीसी के कर्मचारी निर्माण कार्य को कर रहे है। मंगलवार को दिल्ली- मेरठ मुख्य मार्ग स्थित हमुखपुरी काॅलोनी के निकट ही हाइवे पर निर्माण कार्य चल रहा था इसी बीच दोपहर के समय अचानक एक क्रेन का हुक टूटने से 50 से 55 टन वजनी सिग्मेट जमीन पर आ गिरा, बरहाल गनीमत रही की कोई बड़ी घटना नही हुई। स्थानीय लोगों की माने तो जब सिग्मेंट लगभग 20 फुट से नीचे की ओर गिरा तो ऐसा लगा जैसे आसपास के क्षेत्र में भूकंप आ गया हो, सूचना मिलने पर घटना स्थल पर पहुंची गोाविन्दपुरी चौकी पुलिस व लोगों का हंजूम जुट गया। दुर्घटना के बाद लगे जाम को पुलिस ने किसी तरह खुलवाया और यातायात को सामान्य कराया।
एनसीआरटीसी की लापरवाही
एनसीआरटीसी की साइट पर लगातार आधुनिक मशीनों से कार्य किया जा रहा है, लेकिन इन कार्यों के लिए उपयोग की गई मशीनों की सर्विसिंग नहीं हो पाती है। एनसीआरटीसी द्वारा कुछ मशीनें ठेकेदारों के माध्यम से किराए पर मंगवाई जाती है, चंद पैसों के लालच में यह ठेकेदार उसकी सर्विसिंग नहीं करवा पाते और लगातार साइट पर कार्य करते रहते हैं, इसी का नतीजा है कि मंगलवार को क्रेन का हुक टूटने से पिलरो पर लगने वाला सिग्मेंट जमीन पर आ गिरा। इस संबन्ध में एनसीआरटी के अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच कराई जायेंगी। लापरवाही के जिम्मेदारों पर कार्रवाही होगी।