Modinagar |  एसआरएम आईएसटी एनसीआर कैंपस मोदीनगर के एनसीसी कैडेट्स को यूपी 35 एनसीसी बटालियन द्वारा शस्त्र प्रशिक्षण कराया गया। यह शिविर बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल संदीप शर्मा के आदेशानुसार चलाया गया था। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य भविष्य में होने वाली एनसीसी की बी व सी प्रमाण पत्र परीक्षा को सफल बनाने के लिए है तथा इस शिविर में 30 एनसीसी कैडेट्स ने भाग लिया।
एनसीसी कैडेट्स के प्रशिक्षक नायब सुबेदार सरदार सिंह व सुबेदार विक्रम सिंह ने कैडेट्स को प्रशिक्षण देते हुए बताया कि देश के युवाओं के भीतर देश की सेवा करने का जज्बा होना चाहिए।
एनसीसी देश की सेना की नर्सरी जैसी होती हैं। राष्ट्रीय कैडेट कोर की नर्सरी से निकला हुआ कैडेट के रूप में एक पौधा भविष्य में भारतीय सेना का एक मजबूत वृक्ष होता हैं, जो पूरी साहस और मजबूती के साथ देश की निस्वार्थ सेवा के लिए हर समय तत्पर रहता हैं। इसलिए एनसीसी के सभी कैडेट्स को अपने भीतर देश सेवा की भावना लेकर पूरी मेहनत के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहिए। एसआरएम आईएसटी दिल्ली एनसीआर कैंपस के डायरेक्टर डॉ0 एस विश्वनाथन ने एनसीसी कैडेट्स को भविष्य में होने वाली बी व सी प्रमाण पत्र परीक्षा के लिए शुभकामनाएं दी तथा कैंपस के डीन कैंपस लाइफ डॉ0 प्रोफेसर नवीन अहलावत ने भी एनसीसी कैडेट्स का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर एनसीसी के केयर टेकर ऑफिसर डॉ0 संदीप कुमार, एनसीसी इंस्ट्रक्टर ज्योति सचदेवा, सीनियर अंडर ऑफिसर अदिति झा, अंडर ऑफिसर दीपक गुप्ता, सारजेन्ट सहेज कुमार सेठ व सारजेन्ट कृष्णांशु सिंह मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *