Modinagarविश्व साइकिल दिवस के अवसर पर 35 यूपी वाहिनी एन सीसी के तत्वाधान में वाहिनी के कमान अधिकारी कर्नल हरिंदर सिंह सिद्धू (सैना मेडल) वं प्रशासनिक अधिकारी कर्नल जेएस पंवार के निर्देशन में एक साइकिल रैली का आयोजन किया गया।
मोदी कॉलेज के एनसीसी अधिकारी प्रवीण जैनर के नेतृत्व में साइकिल रैली वाहिनी से प्रारंभ होकर हापुड़ रोड रेलवे फाटक, मोदी पोन कॉलोनी, सब्जी मंडी, गदाना, खंजरपुर होते हुए वापस वाहिनी पर सम्पन्न हुई। रैली के दौरान एनसीसी कैडेट्स पोस्टर, प्ले कार्ड, बैनर आदि के माध्यम से लोगों को साइकिल का उपयोग अधिक से अधिक करने हेतु प्रेरित करते नजर आए। इस दौरान एनसीसी कैडेट्स जीवन को खुशहाल बनाओ साईकिल अपनाओ, साईकिल चलाओ पृथ्वी बचाओ, पृथ्वी का प्रदूषण मुक्त बनायें, दोपहिया वाहन साइकिल अपनाएं,साइकिल अपनाएं सतत् विकास में अपनी भूमिका निभाएं आदि स्लोगन के माध्यम से आमजन को जागरूक करते नजर आए। साईकिल रैली के उपरांत एनसीसी अधिकारी प्रवीण जैनर व वाहिनी के सूबेदार मेजर अमित राणा ने कैडेट्स को कहा कि साईकिल हमारी सेहत के साथ ही पर्यावरण के लिए भी लाभकारी है। डीजल, पेट्रोल का दोहन कम होने के साथ ही शहर का प्रदूषण भी कम होता है। साइकिल रैली को सफल बनाने में 148 एनसीसी कैडिटस के साथ सुबेदार मेजर अमित राणा, लै0 डॉ0 मुकेश कुमार, लै0 रजनीश जिंदल, लै0 मुकेश शर्मा, एनसीसी ऑफिसर रितेश राय, सूबेदार अमृत बहादुर सिंजाली, बीएचएम जोगेश्वर, हवलदार प्रेम, जितेंद्र, नरेंद्र, सतीश, फोरबा शेरपा, दीपक, मो0 इकबाल, केयर टेकर नागेन्द्र, डॉ0 अनुराग, ज्योति सचदेवा, हर्ष कुमार, संजीव, जितेंदर आदि का सहयोग रहा। रैली को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने में मोदी पोन चैकी प्रभारी एसआई प्रीति सिंह के नेतृत्व में आयी स्क्वायड टीम, एसआई प्रमोद कुमार, अशोक कुमार, मनोज कुमार, यतेंद्र, मोहित, कॉन्स्टेबल सुभम आदि का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *