Modinagar गाजियाबाद के मोदीनगर के बहुचर्चित छाया पब्लिक स्कूल में हॉकी के जादूगर कहे जाने वाले महान खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस पर मनाए जाने वाले राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर खेल प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया. राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर बच्चों द्वारा दी जा रही तमाम प्रस्तुतियों पर छाया पब्लिक स्कूल के वाइस प्रेसिडेंट अरुण त्यागी के साथ-साथ सभी शिक्षक और शिक्षिका काफी गदगद दिखाई दिए.
छाया पब्लिक स्कूल की शिक्षिका प्रियंका असवाल ने बताया कि समय-समय पर उनके स्कूल में काफी गतिविधियां होती रहती हैं। लेकिन आज राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर बच्चों ने जो भी प्रस्तुतियां दी हैं। वह काबिले तारीफ है।
शिक्षिका ने बताया कि वह अपने स्कूल के सभी बच्चों को अनुशासन के साथ सांस्कृतिक और खेल गतिविधियों और शिक्षा के लिए प्रेरित करती रहती हैं। शिक्षका प्रियंका असवाल का कहना है कि वह राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर सभी लोगों को मैसेज देना चाहती हैं कि अगर हम शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहना चाहती हैं तो हमको खेल के प्रति रुचि रखनी चाहिए। इस अवसर पर फिजिकल डिपार्टमेंट की हेड अंशु जैन, शिक्षिका सपना, नीतू राघव, इशिका त्यागी अन्य शिक्षक मौजूद रहें।