Modinagar श्रीराम नाम सत्संग सेवा न्यास के संस्थापक पं० अशोक शास्त्री ने राष्ट्रीय धर्म को सस्भी धमां व मजहबों से ऊपर बताते हुए यहां कहा कि राष्ट्रीय धर्म के मान, सम्मान के लिए हमें अपनी तुच्छ स्वार्थाे का परित्याग कर राष्ट्र को सुरक्षित व मजबूत बनाना होगा और यह तभी संभव हो पाएगा, जब हम सब किसी भी राजनैतिक दल के पिछलगू न बनकर मात्र राष्ट्र की सोचें और देश से अटूट प्रेम कर राष्ट्रीय गौरव तथा भारतीय संस्कृति को अक्षुण बनाए रखने के लिए प्रयासरत रहें। पं0 अशोक शास्त्री यहां आनंदीपुरा कॉलोनी में आयोजित सत्संग में मौजूद श्रद्धालुओ को संबोधित कर रहें थे। देश की वर्तमान दयनीय स्थिति पर चिंता व दुख व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि आज देश के समक्ष भ्रष्टाचार, मिलावटखोरी, जाति सम्प्रदाय, आतंकवाद, जर्जर शांति सुरक्षा व कानून व्यवस्था आदि अनेक जटिल चुनौतियां मुंह बायें खड़ी है। कमर तोड़ महंगाई व बेरोजगारी भी एक भयंकर समस्या है। उधर सत्तारूढ़ दल सहित सभी राजनैतिक दल देश की अपेक्षा अपनी कुर्सी एवं राजनैतिक भविष्य बचाने के लिए अधिक चिंतित हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *