स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस (Subhash Chandra Bose) के बारे में तो आप अच्छे से जानते होंगे। बोस की जयंती 23 जनवरी को उनके जन्म स्थान कटक ओडिआ बाजार में मौजूद नेताजी संग्रहालय के साथ पूरे प्रदेश एवं पूरे देश भर में बड़े उत्साह के साथ मनायी जाएगी।
बीजेपी नेताजी की 125 वी जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मना रही है। जिसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल में कार्यक्रम करेंगे।
125वीं जन्म जयंती की व्यापक तैयारी
23 जनवरी (आज) को बोस की 125वीं जयंती बड़े पैमाने पर मनाने की तैयारी केंद्र सरकार ने की है जगह -जगह कार्यक्रम होने हैं। उनके जन्म स्थान कटक के ओडिआ बाजार में बड़े पैमाने पर कार्यक्रम होगा। जिसमें केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान शामिल हो रहे हैं। सुबह मुख्यमंत्री नवीन पटनायक नेताजी जन्म स्थान संग्रहालय में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण पुष्प अर्पित करेंगे।
ओडिशा और महाराष्ट्र के युवा कलाकार करेंगे कार्यक्रम
बोस की जयन्ती पर ओडिशा और महाराष्ट्र के युवा कलाकारों द्वारा संग्रहालय परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम करेंगे।जानकारी के अनुसार हर साल की भांति इस साल भी नेताजी जन्म स्थान संग्रहालय में 6 नई फोटो यहां की गैलरी में देखने को मिलेगी। जो बोस को प्रदर्शित करेंगी।
23 जनवरी 1897 को कटक में हुआ था बोस का जन्म
नेताजी सुभाष चंद्र बोस का 23 जनवरी सन 1897 को कटक में जन्में थे। उनके पिता जानकीनाथ बोस और माता प्रभावती बोस थे। सन 1902 से पढ़ाई की शुरूआत हुई। सुभाष चंद्र बोस हाईस्कूल की पढ़ाई कटक के जिलाधीश कार्यालय के पास मौजूद विद्यालय में हुई। घर से महज 3 किमी. घर होने पर भी उन्हें पिता ने हॉस्टल में रखा। उन्होंने आगे की पढ़ाई राज्य के बाहर पूरी की । आगे चलकर उन्होंने आजाद हिंद फौज बनाई।