नए कृषि कानूनों को लेकर किसानों का प्रदर्शन सोमवार को लगातार 12 वें दिन भी जारी है।  किसान संगठनों की ओर से केंद्र सरकार द्वारा लागू तीन कृषि कानूनों (New Farm laws) के विरोध में किसान देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की सीमाओं पर 26 नवंबर से डटे हुए हैं और 8 दिसंबर (मंगलवार) को भारत बंद का आह्वान किया है। वहीं इस भारत बंद (Bharat Band) का कांग्रेस (Congress), शिवसेना (Shivsena), आम आदमी पार्टी (AAP) समेत देश के तमाम विपक्षी दलों ने समर्थन दिया है।

इन सबके बीच ‘भारत बंद’ को लेकर सोमवार को दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने एक फरमान जारी किया है, जिसके मुताबिक अगर राजधानी में कोई जबरदस्ती भारत बंद के समर्थन में दुकाने बंद कराने की कोशिश करेगा या सामान्य जनजीवन में बाधा पहुंचाने का प्रयास करेगा तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसी तरह उत्तरप्रदेश में भी योगी सरकार ने आदेश दिया है कि भारत बंद के दौरान ज़बरदस्ती दुकान बंद करवाने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त एक्शन ले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *