दिनांक 04/05-01-2021 की रात्री को थाना मुरादनगर व थाना निवाड़ी पुलिस द्वारा थाना मुरादनगर में उखलारसी मे शमशान घाट की छत गिरने वाली घटना के संबंध में वांछित ठेकेदार व 25000 का इनामी अभियुक्त अजय त्यागी पुत्र सतवीर त्यागी निवासी मोरटा को सटेडी नहर पुल (मुज़फ्फरनगर)से थाना मुरादनगर व निबड़ी की टीम द्वारा हीरासत में लिया गया जो दिल्ली होते हुये अन्यत्र भागने के लिए लोकल वाहनो से मदद लेने की कोशिश कर रहा था ।

यह थाना मुरादनगर के मुकदमा अपराध संख्या 06/21 धारा 304 ,337, 338 , 409, 427 आई पी सी मे वांछित था ।जो घटना के बाद से ही अपने आप को छुपाते हुए विभिन्न डग्गामार वाहनों का प्रयोग करते हुए हापुड़ मेरठ होते हुए मुजफ्फरनगर पहुंचा था जहां से आज यह लोकल वाहनों का प्रयोग करते हुए दिल्ली जाकर अन्यत्र जगह भागने की फिराक में था

मौके पर घायलों को अस्पताल पहुंचाने ,रेस्क्यू के कार्यों एवं कानून व्यवस्था संभालने मौके पर डटे रहे एसएसपी कलानिधि नैथानी व अन्य अधिकारी, वहीं थाना पुलिस एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अंतर्गत गठित टीमों द्वारा चारों नामजद अभियुक्तों को किया गया दुखद हादसेे के 36 घंटों के अंदर गिरफ्तार जिसमें सुपरवाइजर, अवर अभियंता ,ठेकेदार व अधिशासी अधिकारी शामिल
थाना मुरादनगर क्षेत्र में हुई दुखद घटना के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री कलानिधि नैथानी द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए गए। जिसके क्रम में पुलिस द्वारा तत्काल एफ.आई.आर दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए नामित 04 अभियुक्तों में से 03 अभियुक्तों को आज प्रातः ही गिरफ्तार कर लिया गया था।

वही चौथे फरार आरोपी अजय त्यागी की गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित कर उपरोक्त अजय त्यागी की गिरफ्तारी पर एसएसपी द्वारा ₹25000 का इनाम घोषित किया गया था।
जिस के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री ईरज राजा के नेतृत्व में टीमों द्वारा प्रमुख संभावित स्थानों पर दिनभर ताबड़तोड़ दबिश, तलाश सुरागरसी पतारसी आदी के आधार तत्परता से कार्यवाही करते हुए फरार अभियुक्त अजय त्यागी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

गौरतलब है कि एसएसपी व अन्य पुलिस बल द्वारा पूरे दिन की मुश्किल कानून व्यवस्था के हालातों एवं राहत कार्यों के बीच एसएसपी के निर्देशन में उपरोक्त कार्यवाही तीव्र गति से की गई।
एसएसपी द्वारा सभी आरोपियों के विरुद्ध कठोरतम धाराओं में कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *