मुरादनगर : थाना क्षेत्र के चुंगी नंबर छह के निकट निवासी 15 वर्षीय किशोर ने अपने पिता की डांट से नाराज होकर जहरीला पदार्थ खा लिया। यहां नुमान अपने परिवार संग रहते हैं। नुमान का 15 वर्षीय बेटा 10वीं कक्षा में पढ़ता है। नुमान ने बताया कि दो दिन पूर्व उनका बेटा बिना बताए अपने कुछ दोस्तों संग नोएडा घूमने चला गया था। इस पर नुमान ने उसे डांट दिया। इससे क्षुब्ध होकर मंगलवार शाम को किशोर ने जहरीला पदार्थ खा लिया। देर रात किशोर की हालत बिगड़ने पर परिवार के लोगों को जहरीला पदार्थ खाने की जानकारी हुई। किशोर के पिता ने उसे देर रात अस्पताल में भर्ती कराया। किशोर की हालत स्थिर बनी है।