मुरादनगर : थाना क्षेत्र के रावली कलां गांव में बुधवार दोपहर स्कूल की छत पर खेलने के दौरान हाईटेंशन तार की चपेट में आकर 10 वर्षीय छात्र बुरी तरह से झुलस गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी है। रावली कलां निवासी व्यक्ति क्रेशर पर काम कर परिवार का पालन करते हैं। उनका 10 वर्षीय बेटा ओम गांव के ही एक स्कूल में चौथी कक्षा में पढ़ता है। बुधवार दोपहर स्कूल में खेलते वक्त ओम दीवार चढ़ रहा था कि तभी ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन तार की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया। छात्रों के शोर पर जुटे स्कूल कर्मचारियों ने उसे बेहोशी हालत में उसके घर पहुंचाया। परिवार के लोग छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया। यहां बच्चे की गंभीर हालत को देखते हुए गाजियाबाद के अस्पताल में रेफर कर दिया गया।