Modinaagr। नगर पालिका की टीम ने वीरवार को भी गोविन्दपुरी सहित विभिन्न स्थानों से नालों व दुकानों के बाहर नाले पर किए गये अतिक्रमण को हटवाया। इस दौरान कुछ लोगों ने विरोध भी किया, लेकिन पुलिस ने समझा-बुझाकर उन्हें शांत कर दिया। पालिका टीम प्रभारी ने दुकानदारों से अतिक्रमण अभियान में सहयोग करने का आह्वान किया।
अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत वीरवार को नगर पालिका की टीम ने गोविन्दपुरी सहित अन्य स्थानों से दुकानों के आगे नालों पर बने स्थाई सीमेंटेड स्लैबों को जेसीबी से तोड़ा गया। इसके अलावा शहर में चल रहे वाहनों के अवैध स्टैंडों को भी हटवायें जाने की तैयारी की गई है। स्लैब हटवाकर कई जगह नालों की सफाई भी कराई गई। पालिका अधिशासी अधिकारी शिवराज सिंह ने कहा कि अतिक्रमण हटाओ अभियान में दुकानदार पालिका की टीम का सहयोग करें तथा दुकानों के हो रहे अतिक्रमण को वह स्वयं हटा लें। इसमें यदि कोई बाधा उत्पन्न करने की कोशिश करेगा तो उसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से करते हुए उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। दुकानदार अपना सामान दुकानों के अंदर रखें, उसे सड़क तक न फैलाएं।