Disha Bhoomi

Modinagar पालिका के हर रोज कोई न कोई नयें कारनामें सामने आते ही रहते है। गतदिनों पूर्व चलायें गये अतिक्रमण हटाओं के फ्लाप होने पर पालिका के सारे दावे ट्ाय ट्ाय फिस हो गये। उस दौरान भी पालिका पर अनेक आरोप लगे थे। आरोप है कि अब पालिका ने एक ओर गुल खिलाते हुए एक पूर्व सभासद की शह पर एक मकान के नए निर्माण को अवैध निर्माण बताते बिना पूर्व नोटिस या कोई सूचना दिए बुधवार को ध्वस्त कर दिया। इस निर्माण के ध्वस्त होने के बाद दो पक्षों में विवाद बढ़ गया है। एक पक्ष ने नगर पालिका पर भेदभाव पूर्ण कार्रवाई करने का आरोप लगाया है। उनका यह भी कहना है कि एक पूर्व सभासद झूठी शिकायत कर उनसे अवैध वसूली करना चाहता है।
मामला गोविन्दपुरी की छोटी मार्किट से जुड़ा है। यंहा रहने वाले विकास सोनी का गोविन्दपुरी की छोटी मार्केट में मकान है। उन्होंने मकान के अगले हिस्से में हाल ही में नया निर्माण कराया था। नगर पालिका की टीम बुधवार को जेसीबी लेकर विकास के मकान पर पहुंच गई और नये निर्माण को ध्वस्त कर दिया। नगर पालिका के अधिकारियों ने दावा किया कि इस मामले में 2016 से लगातार शिकायत मिल रही थी। कई बार मकान मालिक को अवैध निर्माण न करने के लिए नोटिस दिए गए थे। लेकिन वह नहीं माने तो निर्माण के अगले वाले कुछ हिस्से को ध्वस्त किया गया है। हालांकि, नगर पलिका के इस कदम से दो पक्षों में विवाद गहरा गया। विकास सोनी का कहना है कि एक पूर्व सभासद उनके मकान के निर्माण को लेकर कभी जीडीए तो कभी नगर पालिका व प्रशासन को शिकायत कर दबाब बनाकर उनसे पांच लाख रुपये की मांग कर रहा है। न देने पर वह शिकायत वापस नहीं ले रहा है। आरोप है कि इस सारे मामले में पालिका के कुछ अधिकारी भी पूर्व सभासद से मिले हुए है। जिसके चलते बिना नोटिस या सूचना दिए उनके मकान को ध्वस्त किया गया है। विकास सोनी का आरोप है कि नगर पालिका ने यह भेदभाव पूर्ण कार्रवाई की है। उनके आसपास सैकड़ों ऐसे मकान है, जो अवैध व अतिरिक्त भूमि में बने हुए हैं। विकास ने सवालियां निशान लगाते हुये का दावा किया है कि पूर्व सभासद ने भी अपने मकान में बैनामें से अतिरिक्त भूमि को कब्जें में लिया हुआ है। जिसकी वह निरंतर शिकायत करते चले आ रहे है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाही पालिका की ओर से नहीं की गई। विकास सोनी ने इस मामले में आत्मदाह करने की बात कही है और मुख्यमंत्री से लेकर प्रशासन के आलाधिकारियों से भी शिकायत की है। उनकी इस संबंध में एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
बताते चले कि गतदिनों गोविन्दपुरी क्षेत्र में बड़े ही जोरशोर से पालिका द्वारा चलायें गये अतिक्रमण हटाओं अभियान के दौरान भी पालिका अधिकारियों पर विभिन्न तरह के आरोप लगे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *