मोदीनगर। बागपत-मोदीनगर सांसद एवं पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री डाॅ0 सत्यपाल सिंह ने संसदीय क्षेत्र में कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर हाईपावर माॅस्क, डिजीटल टेस्टिंग मीटर, आक्सी मीटर भेजे है, साथ ही कोरोना में एक वृद्धा के निधन पर पुलिस की ओर से मानवता का परिचय देते हुए गोविंदपुरी चैकी इंचार्ज राजेश बाबू की पीठ थपथपाई, ओर शीघ्र ही उन्हें सम्मानित किए जाने की बात कही है। इतना ही नही सांसद ने क्षेत्र में सामाजिक, जनहित से जुडे कार्य करने वालें लोगों की एक सूची तैयार करने के आदेश देते हुये सांसद प्रतिनिधि विनोद गोस्वामी से कोरोना काल में भ्रष्टाचार, कालाबाजारी, सरकारी कर्मचारियों व अधिकारियों द्वारा अपने कार्यों में लापरवाही बरतने वाले लोगों पर खासी नजर रखेंगे की जिम्मेदारी सौंपी है।
सांसद प्रतिनिधि विनोद गोस्वामी ने बताया कि सांसद एवं पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री डाॅ0 सत्यपाल सिंह ने हालही में उन्हें कोरोना काल के दरम्यान कालाबाजारी, भ्रष्टाचार व गैरजिम्मेदारान कार्य करने वाले सरकारी कर्मचारियों व अधिकारियों पर नजर रखने व उनकी सूची बनाकर भेजे जाने की बात कही गई है। गोस्वामी ने बताया कि सासंद की ओर से कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए हाईपावर माॅस्क, डिजीटल टेस्टिंग मीटर, आक्सी मीटर आदि भी उपलब्ध कराये गये है, ताकि असहाय लोग लाभांवित हो सकें ओर जनहित में लाभ मिल सकें। उन्होंने बताया कि हाल ही में दिल्ली निवासी गांव बिशोखर में किराए पर रहने वाली एक वृद्ध महिला की मौत हो गई, जिसका अंतिम संस्कार मानवता की मिसाल कायम करते हुए गोविंदपुरी चैकी इंचार्ज राजेश बाबू द्वारा किया गया, ओर उनकी अस्थियों को भी पुलिस द्वारा गंगा में प्रवाह कर मानवता व धर्मपरायण की एक मिशाल पैदा की, गोविन्दपुरी पुलिस की इस पहल को सोशल मीडिया पर वायरल होने पर सांसद डाॅ0 सत्यपाल सिंह ने चैकी प्रभारी राजेश बाबू को फोन कर बधाई दी ओर उन्हे प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करने को कहा है। उन्होनें कहां कि क्षेत्र में जो सामाजिक संस्थायंे व ऐसे लोग जो जनहित में इस सकंट के दौर में कार्य कर रहे है। उनकी सूची बनाकर भेजी जायें। ताकि कोरोना संकट से उबरने पर उन्हें सम्मनित किया जा सकें।
`
