दिल्ली पुलिस ने सोमवार को होली पर शहर में यातायात नियमों के उल्लंघन के चलते 3,000 से अधिक चालान काटे इनमें से 100 चालान शराब पीकर वाहन चलाने के मामले में किए गए। यातायात नियमों का उल्लंघन करने के लिए कुल 3,282 चालान किए गए, जिनमें से 1,255 चालान बिना हेल्मेट पहने दोपहिया वाहन चलाने के लिए किए गए।दोपहिया वाहन पर तीन लोगों की सवारी करने के चलते 170 चालान किए गए जबकि खतरनाक तरीके से वाहन चलाने के लिए 121 लोगों का चालान किया गया।
इससे पहले दिल्ली पुलिस ने लोगों से अपील की थी कि वे होली के त्योहार पर सार्वजनिक कार्यक्रमों से बचे और कोविड-19 महामारी दिशा-निर्देशों का अनुपालन करते हुए घरों में ही इस त्योहार को मनाएं साथ ही चेतावनी दी कि त्योहार के दौरान सार्वजनिक तरीके से त्यौहार मनाते हुए पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।