Modinagar नगर के बुजुर्गाे की संस्था वरिष्ट नागरिक संस्था की मासिक बैठक रविवार को जिला पंचायत मार्किट स्थित पुस्तकालय भवन में अध्यक्ष रकम सिंह दरोगा जी की अध्यक्षता में हुई, जिसमें शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में जिन तीन सेवानिवृत्त शिक्षकों/प्रधानाचार्य को माला पहनाकर सम्मानित किया गया, उनमें सर्वश्री सच्चिदानंद पंत, डा0 हरिदत्त गौतम, अमर कवि एवं सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य एवं महेंद्र कुमार शर्मा मुख्य हैं। कार्यक्रम का संचालन जेके गोयल ने किया। योगेश झा व डा0 परनामी के धार्मिक भजनों से कार्यक्रम का माहौल धर्ममय बना दिया। वरिष्ट भाजपा नेता सतेंद्र त्यागी ने बुजुर्गाे से अनुरोध किया कि वे अपने दीर्घकालीन अनुभवों से समाज व देश का भली प्रकार मार्गदर्शन करें। सच्चिदानंद पंत ने शिक्षक दिवस की महत्ता बताते हुए गुरू का स्थान भगवान से बढ़कर बताया। उन्होंने कहा कि शिक्षक ही एक ऐसा वर्ग है जो अपने विद्यार्थियों को अपने से भी अधिक सुयोग्य बनाने की अभिलाषा रखता है और इसके लिए प्रयास भी करता है। बैठक में उपस्थित 93 वर्षीय सेवानिवृत्त सैनिक सतप्रसाद प्रेमी को भी सम्मानित किया गया। कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव रखे गए। कुछ महत्वपूर्ण सुझाव भी आए। बैठक में उपस्थित होने वालों में सेवानिवृत्त नायब तहसीलदार रामेश्वर दयाल गुप्ता, कवि राम कुमार गुप्ता सौमित्र, डा0 आशाराम गुप्ता सौमित्र, डा0 केडी शर्मा, मास्टर बनारसी दास, भगवान प्रसाद, वेदप्रकाश शर्मा, एनके ग्रोवर, प्रदीप टंडन, रतन सिंह पुनिया, राकेश तोमर, ब्रज कुमार गुप्ता, वीरेंद्र गुप्ता सहित अनेक बुजुर्ग मौजूद थे।