Modinagar। दयावती मोदी पब्लिक स्कूल हादसे के बाद स्कूल बसों की फिटनेस के अलावा उनकी गति पर भी निगरानी होगी। परिवहन विभाग ने स्कूल प्रबंधकों से कहा है कि निर्धारित गति पर ही बसें चलाई जाए। कुछ स्कूल चालक बसों को तेज गति से दौड़ाते हैं। ऐसे में हादसा होने की आशंका बनी रहती है।
बताते चले कि मोदीनगर स्थित हापुड रोड पर दयावती पब्लिक स्कूल की बस में सवार एक छात्र की गतदिनों मौत हो गई थी। हादसे के बाद परिवहन विभाग की तरफ से स्कूल प्रबंधकों व बसों पर लगातार सख्ती बरती जा रही है। क्षेत्र में बिना फिटनेस दौड़ रही बसों के चालान किए जा रहे हैं। स्कूल प्रबंधकों से फिटनेस कराने के लिए कहा गया है।
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) प्रणव झा ने बताया कि स्कूल बसों की गति सीमा तय है। 40 किलोमीटर प्रति घंटा रफ्तार से बसें चलाई जा सकेंगी। इससे तेज बसों को चलाने पर चालान किया जाएगा। प्रवर्तन दल की टीमें बसों की रफ्तार पर नजर रख रही हैं। इसके अलावा स्कूल बसों में अब बच्चों पर नजर रखने के लिए विद्यालय का शिक्षक भी होना चाहिए। यह नियम पहले से है, लेकिन इसे सख्ती से लागू कराया जा रहा है।
सख्ती के बाद भी चल रहे खटारा वाहन
संभागीय परिवहन विभाग स्कूल वाहनों पर लगातार शिकंजा कस रहा है। इसके लिए अभियान चलाया जा रहा है। कुछ स्कूलों के बाहर सुबह ही परिवहन विभाग के प्रवर्तन दस्ते पहुंच रहे हैं, लेकिन बाबजूद इसके अभी भी खटारा वाहन जमकर सड़कों पर दौड़ रहे है। ज्यादातर खटारा वाहन निजी है वह स्कूलों में नहीं लगे है। इनमें ज्यादातर मारुति वैन हैं जिनकी मियाद खत्म हो गई है, लेकिन वह अभी भी बेरोकटोक सड़कों पर दौड़ रही हैं।