मोहिउद्दीनपुर : शुगर मिल के नए पेराई सत्र के शुभारंभ पर आयोजित हवन में माननीय मोदीनगर विधायक डॉ मंजू शिवाच जी, मेरठ दक्षिण विधायक डॉ सोमेंद्र तोमर जी मोहिउद्दीन पुर शुगर मिल के जीएम श्री शीशपाल सिंह जी , मुख्य अभियंता श्री नरेंद्र कुशवाहा जी ,मुख्य गन्ना प्रबंधक श्री अनुराग श्रीवास्तव जी ,मुख्य लेखाकार श्री परितोष त्यागी जी, गन्ना समिति चेयरमैन श्री शशांक जी,श्री सुनील राठी जी ,क्रय प्रभारी सुधीर चौधरी ,लेखाकार श्री राघवेंद्र गुप्ता जी ,डीसीओ श्री दुष्यंत कुमार जी ,गन्ना समिति सचिव डॉ सुनील कुमार जी ,गन्ना प्रबंधक श्री मनीष भारद्वाज जी,आदि अधिकारियों एवं किसान भाइयों ने भाग लिया ।हवन के बाद जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों ने चेन पर गन्ना डालकर मिल के पेराई सत्र का शुभारंभ किया।
मोदीनगर विधायक डॉ मंजू शिवाच जी ने अपने संबोधन में मोहिउद्दीन पुर शुगर मिल के जीएम श्री शीशपाल सिंह जी को एवं किसान भाइयों तथा सभी अधिकारियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि गन्ने की मिल का शुरू होना किसान भाइयों के लिए एक दिपावाली के त्यौहार की तरह है तथा मोदीनगर विधानसभा क्षेत्र, मेरठ दक्षिण विधानसभा क्षेत्र एवं सिवालखास विधानसभा क्षेत्र के अधिकतर किसान गन्ने की खेती पर ही निर्भर हैं ।
साथ ही साथ मोदीनगर विधायक डॉ मंजू शिवाच जी ने यह भी कहा कि मिल अपनी पूर्ण क्षमता के साथ काम करें ऐसी मेरी शुभकामनाएं है तथा इन मिलों की क्षमता बढ़ाई जानी चाहिए। एवं किसानों को प्राथमिकता देते हुए कहा कि उनकी धनराशि सही समय पर किसान भाइयों को प्राप्त होनी चाहिए।
इस अवसर पर मेरठ दक्षिण विधायक डॉ सोमेंद्र तोमर, मोहिउद्दीन पुर शुगर मिल के जीएम श्री शीशपाल सिंह ,मुख्य अभियंता श्री नरेंद्र कुशवाहा, मुख्य गन्ना प्रबंधक श्री अनुराग श्रीवास्तव ,मुख्य लेखाकार श्री प्रतोष त्यागी ,गन्ना समिति चेयरमैन श्री शशांक , डीसीओ श्री दुष्यंत कुमार ,गन्ना समिति सचिव डॉ सुनील कुमार ,गन्ना प्रबंधक श्री मनीष भारद्वाज किसान भाइयों में श्री हरपाल सिंह ,श्री बृजेंद्र त्यागी आदि लोग उपस्थित रहे।
