Modinagar | लखनऊ में आयोजित हुए एकेटीयू के 20वें दीक्षांत समारोह में मुरादनगर स्थित काइट संस्थान के छात्रों का जलवा रहा। काइट के छह छात्रों ने गोल्ड मेडल सहित 13 पदक जीते हैं। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने छात्रों को पदक देकर सम्मानित किया। कॉलेज में सम्मान समारोह का आयोजन कर छात्रों को सम्मानित किया जाएगा। काइट कॉलेज में रविवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी डॉ. मनोज गोयल ने बताया कि एक दिन पहले लखनऊ में एकेटीयू का 20 वां दीक्षांत समारोह था। दीक्षांत समारोह में प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल व जाइडस लाइफ साइंसेज के अध्यक्ष पंकज रमन भाई मौजूद थे।
इन छात्रों को इन पदकों से नवाजा गया
उन्होंने बताया कि यूनिवर्सिटी की सूची में कॉलेज के 27 छात्रों के नाम हैं। बताया कि बीटेक छात्र रोहन खुराना को चांसलर पदक दिया गया। इसके अलावा निकिता रे, उमंग बसंल, विधि अग्रवाल, वैभव श्रीवास्ताव पूर्णिमा को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया। इसके अलावा शुभम सचान को सिल्वर मेडल व संदीप कुमार, कृतिका सिंह, नितिन वर्मा प्रेरणा त्यागी, आरती मौर्य, केएम सैफाल को कांस्य पदक से नवाजा गया।