Home Modinagar कोमल पंवार का युवा उधोग व्यापार मंडल ने किया अभिनन्दन शहरवासी गौरांवित...

कोमल पंवार का युवा उधोग व्यापार मंडल ने किया अभिनन्दन शहरवासी गौरांवित है

0
494

मोदीनगर। उ.प्र लोक सेवा आयोग (यूपीपीसीएस) वर्ष 2018 के जारी परीक्षा परिणाम में 74 वीं रैंक प्राप्त करने व क्षेत्र का नाम रोशन किए जाने पर युवा उधोग व्यापार मंडल ने नायब तहसीलदार कोमल पंवार का अभिनन्दन करते हुये उन्हें प्रतीक चिन्ह भेट किया।

युवा उधोग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री विकास अग्रवाल के नेतृत्व में व्यापारियों का एक प्रतिनिधि मंडल गुरूवार को नायब तहसीलदार कोमल पंवार से मिला ओर उन्हें उ.प्र लोक सेवा आयोग वर्ष 2018 के जारी परीक्षा परिणाम में 74 वीं रैंक प्राप्त करने पर, इस सफलता के लिए एक प्रतीक चिन्ह देकर उनका अभिनन्दन किया।

इस अवसर पर विकास अग्रवाल ने कहा कि उनकी इस सफलता से शहरवासी गौरांवित है कि मोदीनगर में तैनाती के दौरान कोमल पंवार ने यह मुकाम हासिल किया। विकास अग्रवाल ने कोमल पंवार द्वारा लॉकडाउन के दरम्यान शहर में सामूहिक रसोई, अप्रवासी श्रमिको को गंतव्य स्थान तक पहुंचाने व उनके विभिन्न प्रयासों की भी प्रशंसा की।

इस दौरान शिवकुमार गुप्ता, अरविन्द अग्रवाल, आशुतोष मित्तल आदि व्यापारी मौजूद रहें।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

%d bloggers like this: