आज दिनांक 03.12.2020 को मोदीनगर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम तिबड़ा एवं खंजरपुर में विधायक निधि द्वारा निर्मित सड़क का उद्घाटन माननीय मोदीनगर विधायक डॉ मंजू शिवाच जी ने फीता काटकर किया । जिसकी लागत 7.504 व 4.059 लाख रुपए है तथा लंबाई 135.7 व 100 मीटर है । इस अवसर पर ग्राम वासियों ने विधायक जी का स्वागत ढोल बजाकर किया तथा ग्राम वासियों में हर्ष का माहौल था ।

Disha Bhoomi
Disha Bhoomi 
Disha Bhoomi
Disha Bhoomi

लॉक डाउन के बाद से विधानसभा क्षेत्र में विधायक निधि से होने वाले विकास कार्य गति पकड़ रहे हैं और पूर्ण हो रहे हैं। इस दौरान विधायक जी द्वारा कृषि विधेयक के लाभ भी किसानों को बताए गए तथा अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि वह अपनी विधानसभा क्षेत्र के वासियों को सड़क, बिजली, पानी आदि मूलभूत सुविधाएं देने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं।

Disha Bhoomi
Disha Bhoomi      
Disha Bhoomi
Disha Bhoomi

साथ ही साथ ग्राम वासियों ने अपनी समस्याओं से विधायक जी को अवगत कराया तथा विधायक जी ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि समस्याओं का निराकरण किया जाएगा । इस मौके पर विधायक जी ने ग्रामीणों को केंद्र सरकार द्वारा पारित किए गए कृषि विधेयक के बारे में भी जानकारी देते हुए बताया कि यह बिल किसानों के लिए अत्यंत लाभकारी है. इस बिल से जहां किसानों को अपने खून पसीने से सीचीं फसल का उचित मूल्य मिलेगा वहीं इस बिल से मुनाफा खोरों और कालाबाजारी करने वालों पर अंकुश लगेगा। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वह विपक्षी दलों द्वारा इस बिल के प्रति की जा रही तथ्यहीन बातों से भ्रमित ना हो ।

Disha Bhoomi
Disha Bhoomi    
Disha Bhoomi
Disha Bhoomi     

कृषि बिल से विपक्षी दल हड़बड़ाए हुए हैं। और इस बिल की आड़ में वे किसानों के कंधे पर बंदूक रखकर केंद्र सरकार पर निशाना साध रहे हैं ।विधायक जी ने कहा कि किसान अन्नदाता है और उसकी दशा और दिशा सुधारने के लिए ही केंद्र सरकार ने यह ऐतिहासिक कदम उठाकर कृषि बिल पारित किया है ।

Disha Bhoomi
Disha Bhoomi   
Disha Bhoomi
Disha Bhoomi

साथ ही साथ विधायक जी ने कोरोना महामारी को लेकर कहा कि सभी लोगों को मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूर करना चाहिए अभी यह महामारी पूर्णतया खत्म नहीं हुई है , उपस्थित बहनों को कहा कि आप लोगों को भी आगे बढ़कर समाज में जागरूकता फैलानी चाहिए । इस अवसर पर विधायक जी द्वारा प्रदेश सरकार द्वारा कराए गए विकास कार्यों से संबंधित पत्रिका का वितरण भी ग्रामीणों के बीच किया गया।

Disha Bhoomi
Disha Bhoomi

इस अवसर पर सुभाष सांगवान जी, आशीष चौधरी , ग्राम प्रधान तिबड़ा श्रीमती सुचेता जी , सीकरी महामाया मंडल अध्यक्ष पुनीत कंसल , बूथ अध्यक्ष धर्मेंद्र नरेंद्र अंकित , राशन डीलर धर्मवीर जी , मोनिंदर चौधरी अर्जुन, ग्राम प्रधान खंजरपुर करणवीर जी , नीरज सांगवान , देवेंद्र चौधरी , ओमपाल मास्टर जी , जॉनी सांगवान , संजय भदोला , डॉक्टर कृपाल सिंह , चंद्रपाल जी , उमेद पाल , इकबाल सिंह , जगपाल सिंह , अमित कराटे , नितिन चौधरी, श्रीमती संतोष जी आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *