मोदीनगर। पुलिस ने दिल्ली मेरठ हाईवे पर चैकिंग के दौरान एक शातिर लुटेरे को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।पुलिस ने शातिर लुटेरे के कब्जे से चोरी एव लुटे गए अलग अलग कंपनी के पांच मोबाईल फोन एक किलो 100 ग्राम चरस एक फर्जी न लगी अपाचे मोटर साईकिल बरामद की है।थाना प्रभारी जयकरण ने बताया पुलिस मुखबिर की सूचना पर देर शाम गोविंदपुरी स्तिथ दिल्ली मेरठ हाइवे पर चैकिंग अभियान चला रही थी।तभी पुलिस ने एक अपाचे बाइक सवार को रुकने का इशारा किया।लेकिन पुलिस को देख बाइक सवार चकमा देकर भागने लगा।पुलिस ने घेराबंदी कर बाइक सवार युवक को धर दबोचा।पुलिस ने शातिर आरोपी के कब्जे से चोरी एवं लूटे गए 5 मोबाइल फोन एक फर्जी नंबर लगी अपाचे मोटरसाइकिल 1 किलो 100 ग्राम चरस बरामद की है।बाजार में चरस की कीमत लगभग 22000 रुपए बताई गई है।पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए शातिर अभियुक्त का नाम सिकंदर निवासी जनपद मेरठ बताया गया।पुलिस पूछताछ मे शातिर लुटेरा फर्जी न लगी बाइक से सुनसान जगहों पर जाकर लूट एव चोरी जैसी आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया करता है।पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here