मोदीनगर: शहरभर में बंदरों के आतंक से निजात दिलायें जाने की मांग को लेकर सामाजिक संस्था रानी लक्ष्मीबाई फाउंडेशन, विभिन्न राजनीतिक व सामाजिक संगठनों द्वारा गत माह पूर्व सांकेतिक धरना, प्रदर्शन व क्रमिक अनशन तक किया गया था। जिसके चलते नगरपालिका अधिकारियों ने तीन माह का समय देकर बंदरों के आतंक से निजात दिलायें जाने का आश्वासन अनशनकारियों को दिया था।

इसी क्रम में नगरपालिका अधिकारियों ने कार्यवाही करते हुए अब बंदरों के आतंक से शहरवासियों को निजात दिलायें जाने की पहल की है। नगरपालिका चेयरमैन अशोक माहेश्वरी ने बताया कि काफी समय से विभिन्न सामाजिक, राजनीतिक संगठनों द्वारा बंदरों की समस्याओं को उठाया जा रहा है। 3 अक्टूबर को रानी लक्ष्मीबाई फाउंडेशन की अध्यक्ष कुसुम सोनी के नेतृत्व में नगरपालिका व तहसील पर धरना प्रदर्शन व क्रमिक अनशन भी किया गया था। इसी क्रम में डीएम के हस्तक्षेप के बाद वन विभाग से बंदरों को पकड़ें जाने की अनुमति प्राप्त हो गई है ओर टेंडर भी छोड़ दिया गया है।करीब 1 सप्ताह के भीतर ही बंदरों के आतंक से निजात दिलाई जायेंगी।

इस संबन्ध में रानी लक्ष्मीबाई फाउंडेशन की अध्यक्ष कुसुम सोनी ने बंदर भगाओं, शहर बचाओं अभियान में सहयोग करने व गति देने के लिए सभी सामाजिक व राजनीतिक संगठनों का आभार व्यक्त किया है। सोनी ने कहा कि यह अभियान जनहित में जरूरी था, बंदरों के आतंक से शहर के सैकडों परिवार पीड़ित थे, जिन्हें अब राहत मिलेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *