Home AROND US Modinagar : अक्षय हत्याकांड में पुलिस से वंचित चल रहे अपराधियों की नही हुई गिरफ्तारी , परिजनों ने थाने पर जमकर किआ हंगामा , हाइवे को भी किया जाम

Modinagar : अक्षय हत्याकांड में पुलिस से वंचित चल रहे अपराधियों की नही हुई गिरफ्तारी , परिजनों ने थाने पर जमकर किआ हंगामा , हाइवे को भी किया जाम

0

गत माह कृष्णा कुज कालोनी में ताबड़्तोड़ गोलियो से हुई अक्षय सांगवान की हत्या मामला में पुलिस द्वाया हत्या में शामिल आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पायी है इसी बात से नाराज परिजनों ने थाने के सामने जमकर हंगामा काटा एवं हाईवे पर भी जाम लगा दिया जिससे हाईवे पर चल रहे लोगों को घंटो जाम का सामना करना पड़ा बताते चलें अक्षय हत्याकांड में मृतक अक्षय के परिजनों ने पुलिस पर कोई भी कार्रवाई न करने का इल्जाम लगाया जबकि हत्याकांड के दौरान आक्रोशित परिजनों के साथ मौजूद ग्रामीणों ने पांच दिन में हत्याकांड में शमिल अभियुक्तों की गिरफ़्तारी का दावा पुलिस केआलाधिकारियों ने परिजनों से किया था। जिसमें हत्या में शामिल दीपन की बहन रूबी को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया लेकिन परिजनों का कहना है कि पुलिस बाकी आरोपियों को क्यों नहीं गिरफ्तार किया जा रहा है इस बात से पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया उठते नजर आ रहे है

गत 24अगस्त को तिबड़ारोड स्थित कृष्णकुंजकॉलोनी में शराब की दुकानों की किरायेदारीको लेकर हुई पुरानी रंजिश के चलते जमानतपर रिहा हुयें अक्षय सांगवानकी फिल्मी स्टाईल में बदमाशोंने गोलियों से भूनकर हत्या करदी थी।हत्या से आक्रोशित ग्रामीणों ने जीवन अस्पतालके बाहर ही घटना वाले दिन जाम लगा दिया था,जाम के दौरान हॉस्पिटल पहुंचे एसपी देहात नीरजकुमार जादौन,सीओ सदरधर्मेद्र चौहान,सीओ मोदीनगरसुनील कुमार सिंह ने पांच दिनके भीतर हत्याकांड में शमिल आरोपियों की धरपकड का दावा किया था। तभी से पुलिस की चार टीमें व एसओजी टीम दबिरती रही। इसी बीच मुख्य आरोपित अश्वनी ने पुलिस को चकमा दे कोर्ट में सरेंडर कर दिया। इस मामले के मास्टरमाइंड अमित त्यागी निवासी मुरादनगर ने भी कोर्ट में सरेंडर की अर्जी डाली है। जिसके बाद से पुलिस की चिंता और बढ़ गई है।बड़ा प्रकरण होने के कारण उच्चाधिकारी लगातार इसकी अपडेट ले रहे हैं। हालाकि थानाप्रभारी जयकरण सिंह का कहना है किघटना में शमिल अपराधियों को पनाह देनेवाले,षडयंत्रकारी सहित पांच लोगो को पुलिस जेल भेज चुकी है। घटना में शमिल शूटरों की तलाश जारी है।बहरहाल घटना में आधा दर्जन से ज्यादा आरोपित अभी फरार है। मोदीनगर के पुलिसअधिकारियों का दावा है कि आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो उन पर ईनाम घोषित कराकर जल्द ही कुर्की का भी काम किया जायेग। पुलिस से बचकर बदमाशों का कोर्ट में समर्पण होना बना सवालिया निशान पुलिस के उच्चाधिकारियों के समक्ष पुलिस टीम का यह नेटवर्क खटक रहा है,कि हत्या एव साजिश में शामिल रहे रूबी के अलावा किसी भी आरोपित की सीधी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। अधिकारी इस पुलिस टीम की विफलता से जोड़कर देख रहे हैं। एसएसपी कलानिधि नैथानी भी इसको लेकर नाराजगी प्रकट कर चुके हैं। एस पी देहात नीरज कुमार जादौन ने इस हत्याकांड को लेकर सोसल मिडिया पर अपना दर्द भी जाहिर कर चुके है वहीं अक्षय के पिता जितेंद्र सांगवान ने आज पुलिस पर उदासीनता बरतने का आरोप लगाया आला अधिकारियों ने बड़ी मुश्किल से मृत अक्षय सांगवान के पिता जितेंद्र सांगवान को अपराधियों को जल्द पकड़ने का आश्वासन देकर कुछ दिनों के लिए शांत किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here