मोदीनगर गोविन्दपुरी के सुचेतापुरी कालोनी में एहसास महिला समिति के सदस्यों ने दीपावली पर्व पर अपने सारे कार्यो को छोड़ एक दिन बुजुर्गों के नाम समर्पित कर वृद्धाश्रम की साफ़ सफाई एव धुलाई से लेकर वहा की साज सजावट की।वही संस्था के सदस्यो ने बुजुर्गों के साथ बैठकर उनके जीवन के अनुभवों को सुना।संस्था की अध्यक्ष अनुप्रीत कौर ने जानकारी देते हुए बताया इस आयोजन का मकसद अपनें अपनें परिवारों से अलग रह रहे नौ बुजुर्गों को दीपावली के त्यौहार का एहसास कराकर उनके चेहरों पर खुशियाँ लाना था।इसी के चलते एहसास संस्था नें वृद्धाश्रम में साफ़ सफाई कर फूलों से सजावट की तथा वृद्धाश्रम के मुख्य द्वार पर बिजली की लङियां लगाई।संस्था के सदस्यों ने बुजुर्गों को अपनें हाथों से भोजन तैयार कर खिलानें के अलावा घर पर तैयार किए गए बेसन के लङ्ङुओं से मुंह मीठा कराया। तथा उनके साथ बैठकर उनके जीवन के अनुभवों को सुना। एहसास परिवार द्वारा किए गए कार्यो को देखकर बुजुर्गों के आँखों से खुशी के झलक पड़े। उन्होंने संस्था के सदस्यों को अपना आशीर्वाद देकर हमेशा खुश रहने की शुभकामनायें दीं।
इस मुहिम को सफ़ल बनानें में आंचल खुराना,जसबीर कौर,गुरमीत गुप्ता,सतविन्दर कौर, तारिका माटा,सलोनी यादव,मीरा जैन,नैना चौहान शिवानी मलिक का विशेष सहयोग रहा।

Disha Bhoomi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *