Home Modinagar Modinagar : पेरेंट्स एसोसिएशन ने फीस माफ़ी को लेकर तहसील में किया प्रदर्शन

Modinagar : पेरेंट्स एसोसिएशन ने फीस माफ़ी को लेकर तहसील में किया प्रदर्शन

0

मोदीनगर। तीन माह की फीस माफी व आगे से ऑनलाइन दी जा रही शिक्षा के अनुरूप फीस लेने की मांग को लेकर मोदीनगर पेरेंट्स एसोसिएशन ने मंगलवार को तहसील गेट पर प्रदर्शन कर जमकर हंगामा काटा। अभिभावकों का कहना था, कि यदि जल्द मांग पूरी नहीं की गई तो आंदोलन किया जाएगा। मोदीनगर पेरेंट्स एसोसिएशन अध्यक्ष धीरज गहलौत व सुशील सोम के नेतृत्व में सैकड़ों अभिभावक एकत्र होकर मोदीनगर तहसील पहुंचे और जमकर हंगामा करना शुरू कर दिया।

अभिभावकों ने तहसील के मुख्य गेट पर प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करनी शुरू कर दी। अभिभावकों का कहना है कि लॉकडाउन के समय अप्रैल, मई व जून की पूरी फीस माफ होनी चाहिए। इतना ही नहीं आगे भी ऑनलाइन शिक्षा के आधार पर फीस का निर्धारण निजी स्कूल संचालकों को करना चाहिए। उनका कहना है कि फीस जमा न होने पर जिन बच्चों के नाम काटकर उन्हें ऑनलाइन शिक्षा से वंचित कर दिया गया है, उनको दोबारा से जोड़ा जाए। आरोप लगाया कि बच्चों को ऑनलाइन परीक्षा व फ्री बोर्ड परीक्षा से वंचित किया जा रहा है। निजी स्कूल संचालकों द्वारा अन्य मदों की फीस भी वसूलने का दबाव बनाया जा रहा है। अभिभावकों ने उपजिलाधिकारी आदित्य प्रजापति को मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन भी सौपा। इस मौके पर सैकड़ों अभिभावक मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here