मोदीनगर। गिन्नी देवी मोदी गल्र्स पीजी कॉलिज में 15 दिवसीय स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम का समापन किया गया।
काॅलिज की प्राचार्या प्रो0 मीनू अग्रवाल के निर्देशन में बुद्ववार को एनसीसी यूपी 13 गल्र्स बटालियन द्वारा चलाए जा रहे 15 ’दिवसीय स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम का समापन समारोह आयोजित किया गया । कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि मेरठ विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष डाॅ० संत कुमार रहें।

प्रमुख अतिथि डाॅ० संत कुमार ने छात्राओं को ऑनलाइन संबोधित करते हुए एनसीसी व अनुशासन का हमारे जीवन में क्या महत्व है, पर प्रकाश डाला ओर बारीकी से समझाया। कहा कि इसे जीवन में उतारे ओर अमल करें। सभी छात्राएं आॅनलाइन दिए गये विचारों से प्रभावित हुई। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्या प्रो0 मीनू अग्रवाल ने एनसीसी की सभी छात्राओं को स्वस्थ रहने और कोविड-19 से बचने के लिए महत्वपूर्ण टिप्स दिए। कोरोना काल में भारतीय संस्कृति की महत्वता पर प्रकाश डाला और अपनी संस्कृति को अपनाने पर विशेष जोर दिया। एनसीसी प्रभारी व कार्यक्रम संयोजिका डॉ0 सारिका पांडे तथा अनीता कोशिश के निर्देशन में समापन समारोह में 15 दिवसीय कार्यक्रम की गतिविधियों का विस्तार से विवेचन किया गया।
सभी छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए कार्यक्रम के अंतर्गतएनसीसी यूपी 13 गल्र्स बटालियन, गाजियाबाद की सीनियर जी सीआई पूजा तोमर की उपस्थिति में एनसीसी छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मनित कियागया। इस दौरान एनसीसी की छात्राएं गायत्री, तनु, ज्योति आदि का विशेष योगदान रहा।