मोदीनगर तहसील मुख्यालय पर प्रेस क्लब मोदीनगर से जुड़े पत्रकार हाथरस में पत्रकारों के साथ पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों के रवैये के विरोध में महामहीम राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन व साथ ही प्रेस क्लब के लिए भूमि आवंटित किए जाने की मांग को लेकर एक मांग पत्र एसडीएम सौम्या पांडे को सौपा। एसडीएम ने प्रेस क्लब के लिए शीघ्र ही भूमि आवंटित किए जाने का आश्वासन दिया है।बुधवार को प्रेस क्लब के अध्यक्ष अरूण वर्मा के नेतृत्व में क्लब से जुड़े पत्रकार तहसील मुख्यालय पहुंचे जहां उन्होंने अपनी मांगों से संबंधित एसडीएम को ज्ञापन सौपा प्रेस क्लब के अध्यक्ष अरुण वर्मा ने बताया हाथरस के गांव बूलगढ़ी में पीड़िता बिटिया के परिजनों से जानकारी लेने जा रही दो संवाददाता व उनके छायाकार के साथ पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों ने अभद्रता का व्यवहार कर उन्हें पीड़ित परिवार से मिलने नही दिया गया।ओर देश के चैथे स्तंभ की स्वतंत्रता पर प्रतिबंध लगाने का काम किया है उन्होंने कहा ऐसी घटना की पुर्नावृति पर रोक लगाई जाए। प्रेस क्लब के अध्यक्ष अरुण वर्मा ने ज्ञापन सौपकर पत्रकारो के लिए प्रेस क्लब बनवाए जाने की मांग की है।उन्होंने एसडीएम सौम्या पाण्डेय को अवगत कराते हुए कहा कि शहर के विभिन्न समाचार पत्रों से जुड़े संवाददाता पिछले कई वर्षों से यंहा के जनप्रतिनिधियों व स्थानीय प्रशासन से प्रेस क्लब की स्थापना की मांग करते आ रहे है।एसडीएम सौम्या पाण्डेय ने प्रकरण को गंभीरता से लिया ओर आश्वस्त किया कि शीघ्र ही प्रेस क्लब के लिए भूमि का आवंटन करायें जाने का प्रयास किया जायेंगा।इस दौरान पत्रकारों में राकेश शर्मा, अनिल वशिष्ठ, ओमप्रकाश शर्मा, मनोज नेहरा, चन्द्रशेखर त्यागी, विकास, योगेश, आकाश चैधरी, अनवर खान, आकाश शर्मा उर्फ गोल्डी, दीपक त्यागी, नीरज गुप्ता, शिवदेव, संदीप चैहान, सोमेश शर्मा, संजय मुद्गल, राशू मलिक, बिजेन्द्र भारती, गुड्डू पंड़ित, वंदना जोशी आदि मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *