अनुष्का चौधरी के परिवार के लिए दीवाली बनकर आई काली रात,
खून की होली साबित हुई दीवाली,दबंगों ने,घर में घुसकर तलवार फरसे से की जान लेने की कोशिश।

गाजियाबाद मोदीनगर थाना क्षेत्र के ग्राम गदाना में,दीवाली की रात,उस वक्त खून की होली साबित हुई,जब शराब के नशे में धूत, कुछ दबंग पडोसियों ने,मामूली कहा-सुनी पर,घर में घुसकर तलवार व अन्य हथियार लेकर जानलेवा हमला कर दिया।जिसके चलते पीड़ित अमित व उसके भाई गम्भीर रूप से घायल हो गए।और अमित को तलवार के वार से,सर मे तकरीबन 30 टांके आए व हाथ में 40 टांके आए।घर की महिलाओं तक को नहीं बक्सा दबंग दबंगों ने।पीड़ित की माने तो मामला पुलिस में दर्ज होने के बाद से ही,आरोपी पीड़ित पर लगातार केश वापस लेने का दबाव बना रहे हैं और केश वापस ना लेने की सूरत में झूठा मुकदमा दर्ज कराने की व जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।

Disha Bhoomi News
Disha Bhoomi News

आरोपियों के सम्बन्ध ऊंचे व रसूखदार लोगों से बताए जा रहे हैं। जिसके चलते पीड़ित परिवार काफी डरा सहमा हुआ है। डरने की एक वजह यह भी है कि वारदात के चार दिन बीत जाने के बाद भी,सभी आरोपी ग्राम में खुले आम घूम रहे हैं।पुलिस ने अभी तक,एक भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है।वहीं मिली जानकारी के अनुसार,आरोपी अपने आप को बचाने के लिए, पीड़ित परिवार पर ही, झूठा मुकदमा दर्ज,कराने के लिए,पैसा पावर का स्तेमाल करते घूम रहे हैं।

Disha Bhoomi News
Disha Bhoomi News

वही पीड़ित न्याय व अपनी जान माल की सुरक्षा के लिए,दर-दर भटकते घूम रहे हैं।
बाईट पीड़ित
विजुअल
ब्यान अनुष्का चौधरी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here